22 जनवरी 2023
मिसकैरेज का दर्द झेलने के बाद प्रेग्नेंट हुईं दीपिका कक्कड़, जल्द गूंजेगी किलकारी
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और उनके पति शोएब इब्राहिम मम्मी-पापा बनने वाले हैं.
प्रेग्नेंट हैं दीपिका कक्कड़
कपल ने स्पेशल फोटो शेयर कर इस बात का ऐलान किया है.
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस फोटो में दोनों कैप लगाकर बैठे हैं, जिसपर मॉम-डैड लिखा है.
शोएब ने अपने पोस्ट में लिखा कि वो ये खुशखबरी शेयर करते काफी खुश और उत्साहित हैं.
दीपिका कक्कड़ की प्रेग्नेंसी की अफवाहें काफी समय से चल रही थीं.
एक्ट्रेस ने अपने ब्लॉग में बताया कि 2022 में उनका मिसकैरिज हुआ था.
Heading 2
दीपिका और शोएब बताते हैं कि फरवरी 2022 में एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हुई थीं, लेकिन इसके कुछ हफ्तों बाद ही उन्होंने अपने बच्चे को खो दिया था.
Heading 2
अब खुशखबरी मिलने के बाद यूजर्स दीपिका कक्कड़, शोएब इब्राहिम और उनके होने वाले बच्चे को दुआएं दे रहे हैं.
शोएब-दीपिका ने 2018 में शादी की थी. उनकी मुलाकात सीरियल ससुराल सिमर का के सेट्स पर हुई थी.
Heading 2
ये भी देखें
वेकेशन पर अभिषेक-ऐश्वर्या, किया बेटी को प्रोटेक्ट, पैप्स को देख मुस्कुराईं आराध्या
हॉस्पिटल के बेड पर भी काम कर रहीं भारती, डिलीवरी के 4 दिन बाद लौटेंगी सेट पर
कजिन की मेहंदी में छाए ऋतिक, GF सबा संग स्वैग से ली एंट्री, फैन्स बोले- रब ने बना दी जोड़ी
करोड़पति हसीना जन्नत पर लट्टू समर्थ, कैमरे पर किया फ्लर्ट, इरिरेट होकर बोलीं- निकलो...