बिपाशा संग थे प्यार के चर्चे, दिए विवादित सीन्स, डीनो बोले- अरेस्ट वॉरंट निकल गया था

13 Mar 2025

Credit: Dino Morea

डीनो मोरिया का नाम बिपाशा बसु संग कई बार जुड़ा. ऐसा कहा जाता था कि दोनों रिश्ते में थे. डीनो ने इस बात को हाल-फिलहाल में कन्फर्म किया है. 

डीनो ने कही ये बात

इसी के साथ डीनो और बिपाशा को लेकर एक बात और सामने आती रही कि दोनों ने ही कई बार रिश्ते में रहकर कई कॉन्ट्रोवर्शियल शूट्स किए. 

पिंकविला संग बातचीत में डीनो ने कहा- अगर हम दोनों कोई कॉन्ट्रोवर्शियल शूट कर रहे हैं, जिसमें हमें डायरेक्टर ने वो सब पर्दे पर करने के लिए बोला है तो इसमें दिक्कत क्या है?

"उसपर विवाद हो गया. उस समय ये सब करना काफी सेक्सियस्ट माना जाता था. बिपाशा और मेरे फोटोग्राफ्स काफी शानदार आते थे. मजा आता था. पर फिर चीजें धीरे-धीरे खत्म हो गईं."

"उस समय न्यूजपेपर में हमारे सीन्स के बारे में लिखा जाने लगा. हम दुबई जा रहे हैं और प्लेन में मैं वो सब अपने और बिपाशा के बारे में पढ़ रहा हूं."

"हर कोई हमारे पीछे पड़ा हुआ था. और न्यूजपेपर में मैंने पढ़ा था कि मेरे और बिपाशा के खिलाफ अरेस्ट वॉरन्ट भी निकल गया है. उस समय मुझे लगा था कि पता नहीं चीजें ठीक भी हो पाएंगी या नहीं."