रातोरात फिल्म से हुए रिप्लेस, किसी ने नहीं दी जानकारी, एक्टर बोला- न्यूजपेपर में...

13 Mar 2025

Credit: Dino Morea

डीनो मोरिया अपनी आने वाली फिल्म 'हाउसफुल 5' की तैयारी में हैं. हाल ही में इंटरव्यू में डीनो ने उन सारे सवालों का जवाब दिया, जिनके बारे में ऑडियन्स काफी समय से जानना चाहती थी. 

डिनो हुए रिप्लेस

कॉमेडी फिल्म, करियर और प्रसनल च्वॉइसेस को लेकर डीनो ने काफी सारी बातें कीं. एक्टर ने बताया कि एक बार तो उन्हें फिल्म से रातोरात रिप्लेस कर दिया गया, जिसके बारे में उन्हें बताया तक नहीं गया. 

डीनो ने पिंकविला संग बातचीत में कहा- एक डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के साथ मैंने 2 फिल्मों की डील साइन की थी. सबकुछ फाइनल हो चुका था. 

"शूट शुरू होने में सिर्फ 10 दिन का वक्त बाकी था. पर फिर अगली सुबह मैंने न्यूजपेपर में पढ़ा कि मेरा किरदार कोई और निभाने वाला है."

"मैंने अपने मैनेजर से बात की और कहा कि कॉन्ट्रैक्ट्स को सीरियसली नहीं लिया गया. मुझे कहा कि मैं सीन क्रिएट न करूं क्योंकि ये सब इंडस्ट्री में होता रहता है."

"मुझे इस बात का खराब लगा था कि एक जाने-माने डायरेक्टर ने मेरे साथ इस तरह का बर्ताव किया है. पर इससे मेरे करियर पर कोई फर्क नहीं पड़ा."