2 Feb, 2023
नातिन के ग्रैजुएशन डे में दिखीं डिंपल कपाड़िया, मां की कार्बन कॉपी है नाओमिका
ग्रैजुएट हुईं डिंपल की नातिन
ट्विंकल खन्ना की बहन रिंकी की बेटी नाओमिका सरन ने सोशल मीडिया पर लाइमलाइट लूटी हुई है.
Pic Credit: urf7i/instagram
नाओमिका सरन ने इंस्टा पर ग्रैजुएशन डे की फोटोज शेयर की हैं. इनमें वे अपने पसंदीदा लोगों संग दिखीं.
तस्वीर में नाओमिका अपनी नानी डिंपल कपाड़िया संग नजर आती हैं. दोनों की बॉन्डिंग जबरदस्त लगती है.
एक फोटो में नाओमिका अपने पेरेंट्स संग नजर आती हैं. रिंकी तस्वीर में बेटी को किस करती दिखती हैं.
ग्रैजुएशन डे पर नाओमिका ने एथनिक लुक लिया. रेड सूट, व्हाइट पायजामा और व्हाइट दुपट्टे में वे स्टनिंग लगीं.
ओपन हेयर्स, लाइट मेकअप में नजर आईं नाओमिका की सादगी ने लोगों का दिल जीत लिया है.
नाओमिका की मिलियन डॉलर स्माइल पर फैंस अपना दिल हार रहे हैं. नाओमिका तस्वीरों में दोस्तों संग चिल करती दिखती हैं.
पिछले दिनों नाओमिका की अपने भाई आरव खन्ना संग फोटो वायरल हुई थी. नाओमिका को देख लोगों को लगा आरव उन्हें डेट कर रहे हैं.
फिर पड़ताल करने पर मालूम चला कि नाओमिका तो आरव की बहन हैं. आरव और नाओमिका की साथ में कई तस्वीरें हैं.
इन तस्वीरों से मालूम पड़ता है दोनों के बीच शानदार बॉन्ड है. नाओमिका बेहद स्टाइलिश और मॉर्डन भी हैं.
ये भी देखें
शादी कर रहीं 38 साल की श्रद्धा कपूर! उदयपुर में BF संग रॉयल वेडिंग की चर्चा, क्या है सच
उर्फी के BF को इस हसीना ने नशे में किया था Kiss? छिड़ा विवाद, एक्ट्रेस ने बताया सच
44 की उम्र में दोबारा मां बनेगी एक्ट्रेस? फैंस को दिया हिंट, क्यों बोलीं- पति मारेंगे...
राहुल मोदी की दुल्हन बनेंगी श्रद्धा, उदयपुर में होगी शाही शादी? भाई ने तोड़ी चुप्पी