25 Oct 2025
Photo: Instagram/@diljitdosanjh
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 17 को होस्ट कर रहे हैं. इस शो में सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने शिरकत की.
Photo: Screengrab
अब केबीसी से दिलजीत और अमिताभ की क्लिप वायरल हुई है. इसमें सिंगर अपने गाने 'मैं हूं पंजाब' को गाते नजर आ रहे हैं. अमिताभ उन्हें 'पंजाब दा पुत्तर' बताते हैं.
Photo: Instagram/@teamdiljitglobal
अमिताभ बच्चन से मिलकर दिलजीत दोसांझ उनके पैर छूटे हैं और उन्हें गले लगाते हैं. केबीसी की ऑडियंस भी दिलजीत से इम्प्रेस हो गई.
Photo: Instagram/@diljitdosanjh
दिलजीत के फैंस भी बिग बी के साथ उन्हें देख बेहद खुस हैं. यूजर्स का कहना है कि सिंगर ने दुनियाभर में पंजाब का नाम रौशन किया है.
Photo: Instagram/@amitabhbachchan
दिलजीत दोसांझ के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उनका नया गाना 'चार्मर' हाल ही में रिलीज हुआ है. इसके म्यूजिक वीडियो में सान्या मल्होत्रा नजर आई थीं.
Photo: Instagram/@diljitdosanjh
दिलजीत दोसांझ पंजाबी फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. उन्होंने बॉलीवुड में भी काम किया है. एक्टर को 'बॉर्डर 2' में देखा जाएगा.
Photo: Instagram/@diljitdosanjh