09 June 2025
Credit: Instagram
पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ बहुत जल्द अपनी कॉमेडी फिल्म 'सरदार जी 3' लेकर आ रहे हैं. कुछ दिनों पहले सिंगर ने अपनी फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया था.
फिल्म के पोस्टर को देख फैंस की एक्साइटमेंट काफी ज्यादा बढ़ गई है. वो दिलजीत से फिल्म के ट्रेलर की रिक्वेस्ट भी कर रहे हैं. मगर सिंगर ने टीजर या ट्रेलर की जगह अपनी फिल्म के कुछ बिहाइंड-द-सीन फोटोज शेयर कर दिए.
दिलजीत ने 'सरदार जी 3' के सेट से कई फोटोज शेयर की जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस नीरू बाजवा भी शमिल हैं. हालांकि फैंस की नजर इस दौरान पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को ढूंढती नजर आई.
'सरदार जी 3' में हानिया दिलजीत संग अपना डेब्यू करने वाली थीं. सिंगर की फोटोज में वो कहीं ठीक से नजर तो नहीं आईं, मगर उनके कुछ 'डाई-हार्ड' फैंस ने उन्हें भरी भीड़ में भी ढूंढ निकाला है.
फैंस दिलजीत की फोटोज देखकर ऐसा दावा कर रहे हैं कि उन्होंने हानिया आमिर को ढूंढ निकाला है. वो उन्हें नीरू बाजवा के पीछे खड़ी देख सकते हैं जिसमें उनकी आंखें और बाल नजर आ रहे हैं.
वहीं फैंस का कहना है कि हानिया दिलजीत के साथ ब्लैक साड़ी में भी दिखाई दे रही हैं. कुछ कमेंट्स ये भी थे कि एक्ट्रेस का फोटो सिंगर की टी-शर्ट पर भी नजर आया है. हालांकि ये बात झूठ निकली.
दिलजीत ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर उसी टी-शर्ट की स्टोरी लगाकर इन अफवाहों को खारिज किया. बता दें, पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी एक्टर्स का इंडिया में काम करना बैन हो चुका है.
ऐसे में हानिया दिलजीत की 'सरदार जी 3' में भी नजर नहीं आ सकती हैं. सिंगर की फिल्म का शूट पहले ही पूरा हो चुका है. लेकिन हानिया के फिल्म से बाहर होने पर सस्पेंस अब भी बरकरार है.