'पंजाब जख्मी है, लेकिन हारा नहीं...' पंजाब में आई बाढ़ पर बोले दिलजीत दोसांझ, लगाई मदद की गुहार

04 Sep 2025

Photo: Instagram @diljitdosanjh

उत्तर भारत में इस समय मुसीबतों की बाढ़ आई हुई है. पंजाब, हिमाचल, जम्मू, उत्तराखंड और दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. वहां मौजूद जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है.

पंजाब बाढ़ पर बोले दिलजीत

Photo: Instagram @diljitdosanjh

पंजाब में आई बाढ़ पर कई बॉलीवुड सेलेब्रिटी ने रिएक्ट कर मदद की गुहार लगाई है. अब पंजाबी स्टार सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ भी पंजाब में आई बाढ़ में फंसे लोगों के लिए आगे आए हैं.

Photo: Instagram @diljitdosanjh

दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो शेयर करके पंजाब में आई बाढ़ पर दुख जताया है. सिंगर इससे पहले बाढ़ से प्रभावित 10 गांव की मदद के लिए आगे आ चुके हैं.

Photo: Instagram @diljitdosanjh

अब दिलजीत का कहना है, 'आज मैं हिंदी में बात करूंगा ताकि मेरी बात सभी तक पहुंच सके. पंजाब के हालात बाढ़ की वजह से बहुत खराब हैं. लोगों के घर बह चुके हैं, फसलें तबाह हो चुकी हैं. गाय-भैंस मर चुके हैं.'

Photo: Instagram @diljitdosanjh

'उनकी जिंदगी बर्बाद हो चुकी है. पंजाब जख्मी है, पर हारा नहीं है. हम पंजाब की गोद से उठे हैं. पंजाब ने हमें गोद लिया है और हमें पंजाब की गोद में ही मरना है. जितने भी पीड़ित परिवार हैं, हम उनके साथ हैं.'

Photo: Instagram @diljitdosanjh

'राशन-पानी देकर बात यहीं खत्म नहीं होगी. जबतक उनकी जिंदगी दोबारा शुरू नहीं होगी, हम तबतक उनके साथ खड़े हैं.' दिलजीत ने आगे लोकल एनजीओ और मीडिया की भी तारीफ की जो पंजाब के लोगों के लिए आगे आकर मदद कर रहे हैं.

Photo: Instagram @diljitdosanjh

सिंगर ने आगे ये भी बताया है कि उनकी जानकारी में सभी लोग पंजाब के लोगों की मदद करने के लिए तैयार हैं. दिलजीत कहते हैं कि पंजाब पहले भी कई मुसीबतों से निकला है. अब वो इस मुश्किल से भी निकल जाएगा.

Photo: Instagram @diljitdosanjh