29 Sep 2025
Photo: Instagram @diljitdosanjh/rajvirjawandaofficial
पंजाबी सिंगर राजवीर जवांदा इन दिनों अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. वो रोड एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हुए. उन्हें सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई थी.
Photo: Instagram @rajvirjawandaofficial
राजवीर इस वक्त वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं. उनके लिए पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री का हर आर्टिस्ट दुआ मांग रहा है और सपोर्ट के लिए भी आगे आ रहा है.
Photo: Instagram @rajvirjawandaofficial
अब इस कड़ी में ग्लोबल पंजाबी स्टार दिलजीत दोसांझ भी आगे आए हैं. उन्होंने भी राजवीर के लिए प्रार्थना करने की मांग की है. दिलजीत पिछले दिनों हॉन्ग कॉन्ग में अपना कॉन्सर्ट कर रहे थे.
Photo: Instagram @diljitdosanjh
वहां उन्होंने कुछ देर के लिए अपनी परफॉर्मेंस रोकी और राजवीर जवांदा के लिए फैंस से प्रार्थना करने की रिक्वेस्ट की. सिंगर का ये वीडियो उनकी टीम ने ही इंस्टाग्राम पर शेयर किया था.
Photo: Instagram @diljitdosanjh
दिलजीत ने राजवीर के लिए कहा, 'मेरा प्यारा वीर, बहुत ही अच्छा लड़का है राजवीर. उसका 27 सितंबर को बाइक से एक्सीडेंट हुआ. प्लीज उसके लिए दुआ करें. दुआओं में बहुत असर होता है.'
Video: Instagram @diljitdosanjh
'दुआ करें कि वो जल्द से जल्द ठीक हो और वो दोबारा हम सभी के बीच आए और आप लोगों के सामने परफॉर्म करे. उसके शोज काफी अच्छे होते हैं और वो आजतक किसी भी कॉन्ट्रोवर्सी में भी नहीं फंसा है.'
Photo: Instagram @diljitdosanjh
दिलजीत के अलावा सिंगर एमी विर्क भी राजवीर जवांदा के मुश्किल वक्त में उनके लिए आगे आए थे. वो राजवीर से मिलने मोहाली के फोर्टिस हॉस्पिटल भी गए थे. एमी ने भी फैंस से राजवीर के लिए दुआ मांगने की रिक्वेस्ट की थी.
Photo: Instagram @ammyvirk