25 SEPT 2025
Photo: Instagram @diljitdosanjh
दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 पर बीते दिनों काफी हंगामा हुआ था. इसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की कास्टिंग पर लोगों को गुस्सा भड़का था.
Photo: Instagram @diljitdosanjh
दिलजीत की ये फिल्म इंडिया में तो रिलीज नहीं हुई. लेकिन इसे ओवरसीज में हानिया के सीन्स को बिना कट किए रिलीज किया गया था. उस वक्त दिलजीत को इंडस्ट्री में बैन करने की मांग उठी थी.
Photo: Instagram @diljitdosanjh
इस पूरी कंट्रोवर्सी पर दिलजीत ने कुआलालंपुर में कॉन्सर्ट के दौरान अपनी चुप्पी तोड़ी है. अपने शो Aura Tour को शुरू करने से पहले दिलजीत ने देश के झंडे को सलाम किया.
Photo: Instagram @diljitdosanjh
उन्होंने अपने फैंस से कहा- ओह मेरे देश का झंडा है. मैंने हमेशा इसकी इज्जत की है. कईयों ने मुझे एंटी नेशनल कहा लेकिन पंजाबी और सरदार कभी एंटी इंडिया नहीं हो सकते हैं.
Photo: Aaj tak
''जब मेरी फिल्म सरदारजी रिलीज हुई थी, ये फरवरी में बनी थी. ये तब की बात है जब भारत-पाकिस्तान के बीच पहले से मैच खेला जा रहा था.''
Photo: Instagram @diljitdosanjh
''इसके बाद पहलगाम ट्रैजिडी हुई थी. हमने उस हमले की निंदा की थी. हम चाहते हैं जो भी इसके जिम्मेदार हैं उन्हें सजा दी जाए.''
Photo: Instagram @diljitdosanjh
''लेकिन दोनों मुल्कों के बीच हाल ही में मैच हुआ है. उन दोनों घटनाओं के बीच काफी ज्यादा फर्क था.''
Photo: Instagram @diljitdosanjh
''मेरी मूवी पहले शूट हुई थी, जबकि ये मैच अभी हुआ है. लोगों ने कहा कि दिलजीत तो देश के खिलाफ था. लेकिन ऐसा नहीं है. ''
Photo: Instagram @diljitdosanjh
''मेरे पास बहुत सारे जवाब हैं, लेकिन मैंने ये बातें अपने अंदर रखी हैं. मैं कहने को बहुत कुछ सकता हूं. मैं चुप रहा, बोला नहीं हूं.''
Photo: Instagram @diljitdosanjh
''मेरा मानना है कोई कुछ भी कहे, उस जहर को अपने अंदर नहीं लेना है. इसलिए मैं बोला नहीं. लेकिन ये आप लोगों का प्यार है, आज अपने देश का झंडा देकर मैं चुप नहीं रह सका.''
Photo: Instagram @diljitdosanjh