12 Sep 2025
Photo: Instagram @diljitdosanjh
दिलजीत दोसांझ इस समय एक ग्लोबल म्यूजिक स्टार हैं. पंजाबी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में सक्सेस पाने के बाद, वो साउथ इंडस्ट्री में भी गाने बना रहे हैं.
Photo: Instagram @diljitdosanjh
पिछले साल 2024 में आई प्रभास, दीपिका की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में भी दिलजीत ने तेलुगू सुपरस्टार संग पंजाबी पॉप सॉन्ग 'भैरव थीम' बनाया था जिसे फैंस ने खूब पसंद किया था.
Photo: Instagram @ponyprakashraj
अब दिलजीत कन्नड़ इंडस्ट्री में भी गाना बनाने जा रहे हैं. वो एक्टर ऋषभ शेट्टी के साथ उनकी आने वाली फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' के लिए कोलैब कर रहे हैं. सिंगर ने इस कोलैब की जानकारी खुद एक वीडियो शेयर करके दी है.
Photo: Instagram @diljitdosanjh
इंस्टाग्राम पर दिलजीत ने वीडियो शेयर किया है जिसमें वो ऋषभ शेट्टी से मिलते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान ऋषभ सिंगर से कहते हैं कि वो दिलजीत के काम के फैन रहे हैं.
Video: Instagram @diljitdosanjh
लेकिन दिलजीत अपना दिल बड़ा रखते हुए ऋषभ से कहते हैं कि वो उनके फैन हैं. जब उन्होंने एक्टर की 'कांतारा' का क्लाइमैक्स देखा था, तब उनकी आंखें 'वराह रूपम' गाने को सुनकर भर आई थीं.
Photo: Instagram @diljitdosanjh
दिलजीत ने वीडियो के कैप्शन के जरिए ये भी बताया कि उनके लिए 'कांतारा' फिल्म किसी कारण से बेहद करीब है. हालांकि उन्होंने वो कारण तो शेयर नहीं किया. लेकिन अब सिंगर इसकी अगली फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' का इंतजार कर रहे हैं.
Photo: Instagram @diljitdosanjh
ऋषभ भी दिलजीत संग 'कांतारा चैप्टर 1' के एल्बम के लिए कोलैब करके बेहद खुश हैं. एक्टर पहली बार सिंगर के साथ आएंगे जिसके लिए फैंस भी बेहद एक्साइटेड हैं. उनकी फिल्म 2 अक्टूबर के दिन रिलीज होनी है.
Photo: Instagram @rishabshettyofficial