30 SEPT 2025
Photo: Instagram @dilipjoshiglorious
नवरात्रि का मौका हो और दिलीप जोशी डांडिया नाइट्स की शान ना बनें, भला ऐसा कैसे हो सकता है.
Photo: Instagram @dilipjoshiglorious
हमेशा की तरह इस बार भी दिलीप जोशी ने गरबा नाइट्स में झूमकर फैंस का दिन बनाया है. इवेंट में भी वो दयाबेन यानी दिशा वकानी को मिस करते दिखे.
Photo: Instagram @dilipjoshiglorious
दिलीप के सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आए हैं, इनमें उन्होंने दिशा वकानी को अपनी फेवरेट डांडिया पार्टनर बताया है.
Photo: Instagram @dilipjoshiglorious
दिलीप से पूछा गया, आपकी फेवरेट डांडिया पार्टनर कौन है गोकुलधाम की तरफ से? जवाब में एक्टर बोले- दयाबेन.
Photo: Instagram @dilipjoshiglorious
''1 से लेकर 10 नंबर तक दया, दया दया...इस बात पर कोई सवाल ही नहीं है. गरबे में दया को क्या कोई बीट कर सकता है दोस्तों?''
Photo: Instagram @dilipjoshiglorious
इसके बाद दिलीप ने दयाबेन का आइकॉनिक गरबा डांस भी करके दिखाया. एक्टर का ये अंदाज देख फैंस खुशी से चिल्लाने लगते हैं.
Photo: Instagram @dilipjoshiglorious
दूसरे वीडियो में दिलीप जोशी ने कहा कि भोजनालय का खाना खाकर वजन बढ़ गया है. समझ नहीं आता सुंदर (शो में दयाबेन का छोटा भाई) ने ऐसा क्या किया है दया को शो में आने नहीं दे रहा है.
Photo: Instagram @dilipjoshiglorious
आप में से कोई मदद करो, जाओ अहमदाबाद और दया को लेकर आओ. दिलीप जोशी की बात सुनकर कुछ फैंस बबीता भाभी चिल्लाने लगे.
Photo: Instagram @dilipjoshiglorious