अवॉर्ड शो में पत्नी संग दिखे जेठालाल, हाथों में हाथ डाले नजर आए, केमिस्ट्री पर फिदा फैंस

18 DEC 2025

Photo: Screengrab

25वें ITA अवॉर्ड्स में सितारों की महफिल सजी. बुधवार को मुंबई में ये इवेंट हुआ. जहां एंटरटेनमेंट जगत के नामी स्टार्स पहुंचे.

पत्नी संग दिखे जेठालाल

Photo: Yogen Shah

सिटकॉम शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सितारे भी यहां पहुंचे. दिलीप जोशी यानी जेठालाल अपनी पत्नी के साथ इवेंट का हिस्सा बने.

Photo: Yogen Shah

दिलीप ने रेड कारपेट पर पत्नी संग पोज दिए. वो ब्लैक सूट-पैंट में नजर आए. वहीं उनकी पत्नी ब्लैक ट्रैडिशनल आउटफिट में दिखीं.

Photo: Instagram @maakasamdilipjoshi

पति दिलीप जोशी का हाथ थामे उन्होंने रेड कारपेट पर पोज दिए. दोनों ने मुस्कुराते हुए फोटोज क्लिक कराईं.

Photo: Screengrab

कम ही मौकों पर दिलीप जोशी को पब्लिकली पत्नी संग कैप्चर किया जाता है. वो लो प्रोफाइल रहना पसंद करते हैं.

Photo: Screengrab

लेकिन जब भी वो दोनों साथ आते हैं महफिल लूट लेते हैं. पत्नी संग दिलीप जोशी को देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है.

Photo: Instagram @ dilipjoshifanclub

वो कपल की केमिस्ट्री की तारीफ कर रहे हैं. किसी ने उन्हें आइडल कपल बताया. तो किसी ने लिखा- नजर ना लगे.

Photo: Screengrab

दिलीप जोशी को शो तारक मेहता से लाइमलाइट मिली है. वो शुरुआत से इस शो में बने हुए हैं. दिशा वकानी संग उनकी पेयरिंग पसंद की गई.

Photo: Instagram @ dilipjoshifanclub