'जेठालाल' ने गरबा नाइट में मचाई धूम, ढोल पर जमकर किया डांस, Video

25 SEPT 2025

Photo: Instagram @dilipjoshiglorious

देशभर में नवरात्रि की धूम है. ऐसे में फैंस के चहेते सेलेब्स के बीच भी ये त्योहार जोर-शोर से मनाया जा रहा है.

दिलीप जोशी का डांस

Photo: Instagram @dilipjoshiglorious

सोशल मीडिया पर दिलीप जोशी यानी जेठालाल का एक वीडियो सामने आया है. इसमें वो गरबा करते दिख रहे हैं.

Photo: Social Media

गुजरात में जैसे कि सभी जानते हैं गरबा नाइट्स की धूम रहती है. हर साल नवरात्रि के मौके पर दिलीप जोशी गरबा नाइट्स का हिस्सा होते हैं.

Photo: Instagram @dilipjoshiglorious

इस बार भी उन्होंने इस फेस्टिवल को धूमधाम से मनाया. तारक मेहता शो के जेठालाल वायरल वीडियो में गरबा डांस करते दिखे.

Photo: Instagram @maakasamdilipjoshi

डांस फ्लोर पर दिलीप जोशी को यूं झूमता देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. उन्होंने ढोल की ताल पर जमकर डांस किया.

Photo: Instagram @maakasamdilipjoshi

दिलीप जोशी ने गरबा नाइट में शामिल हुए मेहमानों से मुलाकात की. कुल मिलाकर कहें तो दिलीप जोशी इवेंट की शान रहे.

Photo: Screengrab

दिलीप जोशी जब भी कैमरे में कैद होते हैं फैंस का दिन बन जाता है. उनका ये वीडियो लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है.

Photo: Instagram @maakasamdilipjoshi