एक्ट्रेस के काम की नहीं हुई कद्र, इंडस्ट्री में फेक बने रहने की मिली सलाह, बोली- जो नहीं...

11 Sep 2025

Photo: Instagram @dianapenty

एक्ट्रेस डायना पेंटी जल्द ही वेब सीरीज 'Do You Wanna Partner' में नजर आने वाली हैं. तमन्ना भाटिया संग इन्होंने स्क्रीन शेयर की है. 

डायना ने कही ये बात

Photo: Instagram @dianapenty

हाल ही में वेब सीरीज के प्रमोशन्स के दौरान डायना ने बताया कि इंडस्ट्री में कई लोग ऐसे हैं जो उन्हें फेक और बनावटी बने रहने की सलाह देते हैं. 

Photo: Instagram @dianapenty

डायना ने द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया संग बातचीत में कहा- जब मैंने करियर की शुरुआत की थी तो मैं काफी इंट्रोवर्ट थी. लोगों ने मुझे सलाह दी कि मुझे थोड़ा फएक होना पड़ेगा.

Photo: Instagram @dianapenty

जो मैं नहीं हूं, वो कहीं न कहीं मुझे बनना होगा, तब जाकर मुझे लोग यहां अपनाएंगे. पर मेरे लिए ऐसा करते रहना काफी थका देने वाला था. 

Photo: Instagram @dianapenty

हालांकि, मैं काफी समय तक उनके कहने पर वही बनी रही जो मैं नहीं हूं. लेकिन बाद में मुझे लगा कि ये एफर्ट किसके लिए मैं डाल रही हूं. 

Photo: Instagram @dianapenty

मुझे धीरे-धीरे समझ आया कि लंबे समय तक ये सबकुछ चलने वाला नहीं है. क्योंकि मेरी हेल्थ पर भी इसका असर दिख रहा था. 

Photo: Instagram @dianapenty

अगर किसी को मुझे इसलिए फिल्म नहीं देनी है, क्योंकि मैं वो इंसान नहीं जो वो चाहते हैं तो न दें. मुझे फर्क नहीं पड़ता है. मेरे लिए मेरा काम मायने रखता है.

Photo: Instagram @dianapenty