15 Nov 2025
Photo: Instagram @dianapenty
बॉलीवुड एक्ट्रेस डायना पेंटी डायमंड बिजनेसमैन को डेट कर रही हैं. पिछले 12 साल से दोनों साथ में रह रहे हैं.
Photo: Instagram @dianapenty
इस बात का खुलासा डायना ने एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने बताया था कि दोनों साथ में रहते हैं. 12 साल से बिना शादी के घर बसाया हुआ है.
Photo: Instagram @dianapenty
अब डायना ने बॉयफ्रेंड हर्ष सागर का बर्थडे धूमधाम से सेलिब्रेट किया है. हर्ष के साथ डायना ने एक फोटो भी शेयर की है.
Photo: Instagram @dianapenty
डायना ने लिखा है- हम दोनों की राशि एक ही है. और हम दोनों का बर्थडे सिर्फ दो हफ्तों के गैप में आता है. हम दोनों ही एक परफेक्ट टीम बनाते हैं, इसमें कोई दोराय नहीं.
Photo: Instagram @dianapenty
हैप्पी बर्थडे पार्टनर, लव यू मच हर्ष सागर. डायना ने जैसे ही ये फोटो शेयर की, फैन्स के दिलों की धड़कनें तेज हो गईं.
Photo: Instagram @dianapenty
फैन्स ने पहले तो हर्ष को बर्थडे की शुभकामनाएं दीं, इसके बाद दोनों से पूछा कि आखिर वो शादी कब कर रहे हैं.
Photo: Instagram @dianapenty
बता दें कि हर्ष पेशे से डायमंड का व्यापार करते हैं. काफी अच्छा और तगड़ा बिजनेस है. डायना भी फिल्म इंडस्ट्री में अच्छा काम कर रही हैं.
Photo: Instagram @dianapenty