13 Oct 2025
Photo: Instagram @dhvanibhanushali22
ध्वनि भानुशाली बॉलीवुड की उन सिंगर्स में से हैं जिन्होंने छोटी उम्र में कई कारनामे किए हैं. यूट्यूब और म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर उनके गाने ट्रेंडिंग में रहे हैं.
Photo: Instagram @dhvanibhanushali22
लेकिन एक वक्त ध्वनि सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के निशाने पर भी आईं जब उनका एक वीडियो आईफा अवॉर्ड्स के इवेंट से वायरल हुआ. जिसमें सिंगर बेसुरी आवाज में गाती सुनाई दी थीं.
Photo: Screengrab
ध्वनि, फराह खान संग स्टेज पर थीं जहां वो अपना हिट गाना 'वास्ते' गा रही थीं जिसे गाने में उन्हें परेशानी हुई. कुछ देर तक उन्होंने कोशिश की लेकिन बाद में वो चुप हो गई थीं. फैंस ने सिंगर के टैेलेंट पर भी सवाल उठाने शुरू किए थे.
Photo: Screengrab
कहा जा रहा था कि ध्वनि अपने गानों में सिर्फ ऑटोट्यून का इस्तेमाल करती हैं. अब अपनी ट्रोलिंग पर सिंगर ने रिएक्ट करते हुए कहा है कि उनकी वीडियो जो वायरल हुई, उसे लोगों ने छेड़छाड़ करके बदला है ताकि उनकी छवि खराब हो.
Photo: Instagram @dhvanibhanushali22
Hautterfly को दिए इंटरव्यू में ध्वनि ने कहा, 'मैं बहुत ज्यादा बीमार थी जब ये सबकुछ हुआ था. मैंने बुखार की चार गोलियां खाई थीं. मैंने पता नहीं वहां क्यों गाया. हालांकि वो इतना खराब नहीं गाया था जैसा दिखाया गया.'
Photo: Instagram @dhvanibhanushali22
'किसी गधे ने कहीं उस वीडियो पर गलत ऑटोट्यून डाल दिया. वो वीडियो कई जगह मॉडीफाई किया गया था. उन्होंने जानबूझकर गाने को खराब किया. मैं ये नहीं कह रही कि वो मेरी बेस्ट परफॉर्मेंस थी.'
Photo: Instagram @dhvanibhanushali22
'मैं बीमार थी. वो मेरा सबसे कमजोर पल था. लेकिन लोगों ने उसे बहुत बुरा बनाया और उसे जगह-जगह फैलाया. मेरा मजाक उड़ा लेकिन ठीक है, वो मेरे नाम से खुद को लोगों के बीच बेच रहा है.'
Photo: Instagram @dhvanibhanushali22
ध्वनि ने आगे ये भी बताया कि कोरियोग्राफर फराह खान ने उनसे स्टेज पर जो हुआ, उसके लिए माफी भी मांगी. उन्हें कुछ गलतफहमी हो गई थी. उनकी ऑटोट्यून वाली बात का लोगों ने गलत मतलब निकाला था.
Photo: Instagram @dhvanibhanushali22