14 Dec 2025
Photo: Instahram @adityadharfilms
फिल्ममेकर आदित्य धर की 'धुरंधर' ने थिएटर्स में धूम मचा रखी है. ये बॉक्स ऑफिस पर सॉलिड कमाई कर रही है.
Photo: Screengrab
'धुरंधर' हर दिन नए रिकॉर्ड्स अपने नाम कर रही है. वर्ल्डवाइड भी इसका क्रेज काफी ज्यादा नजर आ रहा है. अब अपनी फिल्म की सक्सेस के बीच, आदित्य धर क्या कर रहे हैं. ये हर कोई जानना चाहेगा.
Photo: Instagram @adityadharfilms
हाल ही में 'धुरंधर' में काम कर चुके एक्टर राकेश बेदी ने आदित्य धर की तारीफ करते हुए खुलासा किया है कि डायरेक्टर अपनी फिल्म की सक्सेस के बीच कहां हैं और क्या कर रहे हैं.
Photo: Instagram @therakeshbedi
फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में राकेश बेदी ने कहा, 'अदित्य अलग हैं. वो जो कहते हैं, वैसा ही करते हैं. वो बहुत गहराई वाले इंसान हैं, उनमें संस्कार और नैतिकता अच्छे से समाई हुई है. वो सतही किस्म का आदमी बिल्कुल नहीं है.'
Photo: Instagram @therakeshbedi
'इस साल धुरंधर कितनी बड़ी हिट है, और अभी तो बस शुरुआत है. ये तो आधी फिल्म है, आधी तो अभी बाकी है. लेकिन वो लाइमलाइट में है ही नहीं. वो किसी को इंटरव्यू नहीं दे रहा, बात नहीं कर रहा.'
Photo: Instagram @adityadharfilms
'वो अपने घर जाकर बैठ गया है. वो बस अपनी फैमिली के साथ है. वो ऐसा नहीं है कि ओह, मैंने ये कर दिया, वो कर दिया. वो ये पॉम्प एंड शो का मजा नहीं ले रहा, ना ही उसका दिखावा कर रहा है. वो ऐसा कुछ नहीं कर रहा.'
Photo: Instagram @adityadharfilms
बता दें कि फिल्म में राकेश बेदी भी हैं, जिनका किरदार जमील जमाली का है. 'धुरंधर' दरअसल दो पार्ट्स में आने वाली कहानी है, जिसका दूसरा पार्ट जल्द 19 मार्च, 2026 में रिलीज होगा.
Photo: Instagram @therakeshbedi