धुरंधर 2 में नहीं दिखेंगी गोरी मेम, शो 'भाभीजी...' में करेंगी कमबैक? बोलीं- मेरे पति...

31 DEC 2025

Photo: Instagram @saumyas_world_

शो भाभीजी घर पर हैं 2.0 में शिल्पा शिंदे की 10 साल बाद वापसी हुई है. उन्होंने शुभांगी अत्रे को रिप्लेस किया है.

सौम्या का खुलासा

Photo: Instagram @shilpa_shinde_official

शो में पहले सौम्या टंडन गोरी मेम का रोल प्ले करती थीं. उनके शो छोड़कर जाने के बाद विदिशा श्रीवास्तव ने उन्हें रिप्लेस किया.

Photo: Instagram @saumyas_world_

तो क्या शिल्पा शिंदे की तरह सौम्या भी शो के 2.0 वर्जन में वापसी करेंगी? जूम संग बातचीत में एक्ट्रेस ने शो में कमबैक करने पर रिएक्ट किया है.

Photo: Instagram @saumyas_world_

सौम्या ने कहा- नहीं, मैं भाभीजी... शो में बिल्कुल नहीं लौट रही हूं. मैंने दूसरे प्रोजेक्ट की तरफ मूव ऑन कर लिया है. इस वक्त मैं कुछ और कर रही हूं.

Photo: Instagram @saumyas_world_

सौम्या टंडन इन दिनों फिल्म धुरंधर की सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं. क्या फिल्म के सेकंड पार्ट में वो नजर आएंगी?

Photo: Instagram @saumyas_world_

जवाब में सौम्या बोलीं- धुरंधर पार्ट 2 में मेरा रोल ज्यादा नहीं होगा क्योंकि मेरे ऑनस्क्रीन पति (अक्षय खन्ना) की मौत हो चुकी है.

Photo: Instagram @saumyas_world_

तो आप फिल्म में मुझे देखेंगे, लेकिन मेरा रोल ज्यादा नहीं होगा. मैंने पहले ही कहा था मेरा फिल्म में छोटा रोल है.

Photo: Instagram @saumyas_world_

लेकिन छोटे से किरदार को लोगों ने जो प्यार दिया है, वो सराहनीय है. मैंने इसकी उम्मीद नहीं की थी. मेरे किरदार ने असर डाला है.

Photo: Instagram @saumyas_world_