'धुरंधर' का जलवा कायम, थिएटर्स में हाउसफुल शोज देख इमोशनल हुए माधवन, बोले- जिंदगी...

14 Dec 2025

Photo: IMDb

रणवीर सिंह की 'धुरंधर' एक के बाद एक करके बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखा रही है. ये थिएटर्स में कई रिकॉर्ड्स तोड़ रही है.

वाइल्ड फायर बनी 'धुरंधर'

Photo: Instagram @saraarjunn

फिल्म अपने दूसरे हफ्ते में भी धूम मचा रही है. दूसरे शनिवार तो इसकी कमाई 50 करोड़ पार हो गई. देश के हर कोने में मौजूद थिएटर्स में फिल्म के शोज लगभग हाउसफुल भी जा रहे हैं.

Photo: Instagram @therakeshbedi

अब अपनी फिल्म 'धुरंधर' के लिए लोगों का क्रेज देखकर आर माधवन का भी दिल भर आया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक खास वीडियो शेयर किया, जिसमें वो सभी दर्शकों को धन्यवाद कह रहे हैं.

Photo: Screengrab

माधवन ने अपने फोन की स्क्रीन रिकॉर्डिंग शेयर की, जिसमें वो दिखा रहे हैं कि 'धुरंधर' के लगभग शोज हाउसफुल हैं. मुंबई के सभी थिएटर्स में फिल्म देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है.

Video: Instagram @actormaddy

अपनी फिल्म 'धुरंधर' को ऑडियंस का इतना प्यार मिलता देख माधवन भी इमोशनल हो गए. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'बस आज का दिन नोट करना चाहता था कि ये हुआ.'

Photo: Instagram @actormaddy

'अपनी फिल्म के लिए पूरे देश में हाउसफुल बोर्ड लगे देखना सबसे कमाल का आशीर्वाद है. ये तो जिंदगी में एक बार होने वाली बात है और मैं इसे खास तौर पर हाइलाइट करना चाहता था.'

Photo: Instagram @actormaddy

जबतक ये खबर लिखी जा रही है, तबतक 'धुरंधर' के दसवें दिन का कलेक्शन 40 करोड़ के आसपास पहुंच चुका है. यानी पूरी उम्मीद है कि फिल्म संडे के दिन 50 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर सकती है.

Photo: Screengrab

बता दें कि 'धुरंधर' में आर.माधवन अजय संजाल का रोल प्ले कर रहे हैं. बाकी, फिल्म में अक्षय खन्ना, संजय दत्त और अर्जुन रामपाल भी शामिल हैं. ये दो पार्ट में बनी कहानी है, जिसका दूसरा पार्ट 19 मार्च, 2026 को रिलीज होगा.

Photo: IMDb