20 Dec 2025
Photo: Instagram @saumyas_world_
फिल्म 'धुरंधर' में अक्षय खन्ना के साथ-साथ सौम्या टंडन के काम की भी तारीफ हो रही है. एक्ट्रेस ने रहमान डकैत की पत्नी का रोल अदा किया है.
Photo: Instagram @saumyas_world_
सोशल मीडिया पर सौम्या छाई हुई हैं. कुछ समय पहले एक्ट्रेस ने अपने घर के अंदर की झलक दिखाई थी. अब उन्होंने अपना पूरा क्लोजेट दिखाया है.
Photo: Instagram @saumyas_world_
इस क्लोजेट में कपड़े, बैग्स, मेकअप का सामान और ढेर सार शूज और साड़ियां हैं जो सौम्या ने अपने चाहने वालों को दिखाई हैं.
Photo: Instagram @saumyas_world_
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सौम्या को एक अल्मारी खोलते हुए देखा जा सकता है. उसमें ढेर सारे शूज और हील्स रखी हुई हैं.
Photo: Instagram @saumyas_world_
सौम्या बता रही हैं कि 'जिमी चू' (ब्रैंड का नाम) की एक हील्स उनके पास हैं जो उन्होंने सबसे पहले खुद के पैसों से खरीदी थी. वो काफी महंगी भी हैं.
Photo: Instagram @saumyas_world_
पर क्योंकि उन हील्स ने उन्हें शू बाइट दे दिया तो वो सालों से ऐसी ही रखी हुई हैं. उन्होंने वो दूसरी बार पहनी नहीं हैं. इसके अलावा सौम्या कहती हैं कि उनके पास 500 साड़ियां हैं.
Photo: Instagram @saumyas_world_
इन 500 साड़ियों को उन्होंने शो 'भाबीजी घर पर है' में पहना है. इसके अलावा सौम्या के पास ड्रेसेस का कलेक्शन भी काफी खास है.
Photo: Instagram @saumyas_world_