19 Dec 2025
Photo: Instagram @rampal72
इन दिनों थिएटर्स में सिर्फ 'धुरंधर' की ही चर्चा हो रही है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया हुआ है. हर दिन इसका कलेक्शन जबरदस्त दिख रहा है.
Photo: Instagram @rampal72
'धुरंधर' में अर्जुन रामपाल भी हैं, जो अपनी दमदार परफॉरमेंस से लोगों का दिल जीत रहे हैं. एक्टर एक पाकिस्तानी मेजर का रोल प्ले कर रहे हैं जिसमें वो खूंखार दिखाई दे रहे हैं.
Photo: Instagram @rampal72
अर्जुन की एक्टिंग को हर तरफ से सराहना मिल रही है. मगर एक्टर का मानना है कि उनके लिए एक्टिंग कभी आसान नहीं थी. मॉडलिंग के बाद एक्टर बनने का ट्रांसफॉर्मेशन अर्जुन के लिए मुश्किल था.
Photo: Instagram @rampal72
एक न्यूज एजेंसी को 'धुरंधर' की सक्सेस के बाद दिए इंटरव्यू में अर्जुन रामपाल ने कहा, 'जब मैं मॉडलिंग से एक्टिंग की तरफ आया, तो ये बदलाव बिल्कुल भी आसान नहीं था.'
Photo: Instagram @rampal72
'मॉडलिंग में तो सब कुछ एक खास तरीके से होता है. कैमरा वही वाला लगता है, डायरेक्टर के ऑर्डर वही पुराने वाले और आप खुद को उसी तरह रिएक्ट करने की आदत में डाल लेते हो.'
Photo: Instagram @rampal72
'मुझे याद है, मैंने पहली बार फिल्म मोक्ष में अपने शॉट्स देखे तो खुद को पूरी तरह अकड़ा-अकड़ा सा पाया. एक्टिंग एकदम अलग होती है. कैमरे को पूरी तरह भूल जाओ और एक किरदार बन जाओ. ये बदलाव आने में काफी टाइम लगा.'
Photo: Instagram @rampal72
अर्जुन ने आगे कहा, 'मैं बहुत शुक्रगुजार हूं उन लोगों का जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया, मुझे मौके दिए और बढ़ने के लिए जगह दी. बार-बार मौके मिलने से ही सब कुछ बदला.'
Photo: Instagram @rampal72