22 Dec 2025
Photo: Instagram @aahanakumra
आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. इसमें काम करने वाला हर एक्टर आज घर-घर में फेमस हो चुका है.
Photo: Instagram @officialjiostudios
दानिश पंडोर, जिन्होंने इस फिल्म में उजेर बलोच का किरदार निभाया था, उन्हें भी फैंस काफी प्यार दे रहे हैं. एक्टर ने फिल्म में अपनी परफॉरमेंस के दम पर हर तरफ से वाहवाही लूटी है.
Photo: Instagram @officialjiostudios
दानिश के लिए पिछला कुछ समय काफी शानदार रहा है. सोमवार 22 दिसंबर के दिन उनका जन्मदिन भी रहा, जिसे एक्टर ने धूम-धाम से मनाया. इस खास दिन पर उन्हें कई लोगों ने विश किया.
Photo: Instagram @danishpandor
एक्ट्रेस आहाना कुमरा ने दानिश के बर्थडे पर एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया, जिसमें उनकी और दानिश की अनसीन तस्वीरें देखी गईं. इस दौरान उन्हें दानिश पर खूब सारा प्यार लुटाते देखा गया.
Photo: Instagram @aahanakumra
आहाना ने दानिश को गले लगाते हुए अपनी कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं. इसके साथ ही उन्होंने एक्टर के लिए प्यारा सा बर्थडे कैप्शन भी लिखा.
Photo: Instagram @aahanakumra
आहाना ने लिखा, 'मेरे जानने वाले सबसे अच्छे और नेकदिल लड़के को. दानिश पंडोर, तुम्हें बर्थडे बहुत-बहुत मुबारक हो. मैं दुआ करती हूं कि तुम्हारे दिल की हर ख्वाहिश पूरी हो जाए.'
Photo: Instagram @aahanakumra
'जिंदगी हमेशा तुमपर मेहरबान रहे, तुम्हें ढेर सारा प्यार, कामयाबी और खुशी दे, जो तुम पूरी तरह डिजर्व करते हो. हमेशा तुम्हारे लिए सबसे अच्छा ही मांगती हूं. हमेशा के लिए. डैनी बॉय, ये साल तुम्हारे लिए धु-रं-धर वाला हो.'
Photo: Instagram @aahanakumra
बता दें कि आहाना कुमरा बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अनुपम खेर, रणबीर कपूर समेत कई बड़े एक्टर्स संग काम किया है. हाल ही में उन्हें राइज एंड फॉल रियलिटी शो में भी देखा गया था.
Photo: Instagram @aahanakumra