'हर लम्हा एक चैलेंज...दम रखते हो तुम', सोच में डूबे धर्मेंद्र, बच्चों को हुई फिक्र! 

13 APR 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र 87 साल के हैं, लेकिन आज भी अपनी स्माइल से फैंस का दिल घायल कर जाते हैं. 

धर्मेंद्र हुए उदास

पर लेटेस्ट तस्वीर में धर्मेंद्र थोड़ा उदास, मुंह लटकाए बैठे दिखे. उन्होंने इसके साथ कैप्शन में खुद की हौसलाअफजाई करती बातें भी कही. 

'हर लम्हा एक चैलेंज...दम रखते हो तुम', सोच में डूबे धर्मेंद्र, बच्चों को हुई फिक्र! 

फिर खुदो को ही जवाब देते हुए लिखा- धरम दमदार हो तुम, चैलेंज को दम देने का दम अभी भी रखते हो तुम.  

धर्मेंद्र के इस अंदाज पर भी फैंस मर मिटे, और कहा कि आपसे ही सारे चैलेंज शुरू होते हैं सर, बहुत हैंडसम लग रहे हो. 

लेकिन बच्चों को धर्मेंद्र का ये अंदाज फिक्रमंद कर गया. ईशा देओल ने नजर न लगे की इमोजी के साथ हार्ट इमोजी देकर प्यार लुटाया. 

तो वहीं पोते करण देओल ने बड़े पापा कहते हुए अपना कन्सर्न शो किया. बॉबी देओल भी पिता पर जान छिड़कते दिखे

बता दें, धर्मेंद्र की ये तस्वीर एक शूटिंग सेट की है. उन्होंने हाल ही में अपना आई ऑपरेशन भी करवाया था. 

Read Next