धर्मेंद्र 24 घंटों से अस्पताल में भर्ती, परेशान दिखीं हेमा मालिनी, देर शाम हुईं घर रवाना

11 Nov 2025

Photo: Yogen Shah

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र खराब तबियत के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं. अस्पताल में उन्हें भर्ती हुए 24 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत गया है.

अस्पताल में भर्ती धर्मेंद्र 

Photo: Aajtak

धर्मेंद्र को लेकर लगातार खबरें आ रही हैं. उनके बेटे सनी देओल, बेटी ईशा देओल और पत्नी हेमा मालिनी उनकी हेल्थ अपडेट शेयर कर चुकी हैं. सभी की नजरें एक्टर पर टिकी हैं.

Photo: Aajtak

इस बीच लेजेंडरी एक्टर की बेटी ईशा देओल और भांजे अभय देओल की फोटोज सामने आई हैं. दोनों को अस्पताल से 11 नवंबर की देर शाम घर जाते देखा गया.

Photo: Yogen Shah

इसी गाड़ी में अभय और ईशा के साथ धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी भी मौजूद थीं. हेमा के चेहरे पर परेशान साफ नजर आ रही थी.

Photo: Yogen Shah

अभय देओल और ईशा देओल भी परेशान दिखे. सभी के चेहरे उतरे हुए हैं. सभी धर्मेंद्र के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.

Photo: Yogen Shah

ईशा और अभय के अलावा दिन में सनी देओल और उनके दोनों बेटे करण और राजवीर भी अस्पताल से धर्मेंद्र के घर पहुंचे थे. यहां फैंस की भीड़ भी जमा है.

Photo: Yogen Shah

11 नवंबर को धर्मेंद्र के निधन की फेक न्यूज वायरल हुई थी, जिसके बाद सनी देओल और ईशा देओल ने बताया कि एक्टर ठीक है और उनका ट्रीटमेंट चल रहा है.

Photo: Yogen Shah