1 Sept 2025
Photo: Instagram @iambobbydeol @iamsunnydeol
देओल परिवार में आज जश्न का माहौल है, क्योंकि दिग्गज स्टार धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर (1 सितंबर) को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.
Photo: Instagram @iamsunnydeol
प्रकाश कौर के जन्मदिन को उनके बच्चे यादगार बना रहे हैं. सनी और बॉबी देओल ने खास अंदाज में अपनी मां को विश किया है.
Photo: Instagram @iambobbydeol
प्रकाश कौर के बड़े बेटे सनी देओल ने उनके साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. फोटो में सनी सरदार के गेटअप में सिर पर पगड़ी बांधे दिखाई दे रहे हैं. वहीं, येलो सूट में प्रकाश कौर भी काफी जंच रही हैं.
Photo: Instagram @iamsunnydeol
सनी और प्रकाश ने मुस्कुराते हुए कैमरे में पोज दिया. मां-बेटे का खूबसूरत बॉन्ड फैंस का दिल जीत रहा है. फोटो के कैप्शन में सनी ने लिखा- हैप्पी बर्थडे मम्मा. लूव यू.
Photo: Instagram @iamsunnydeol
बॉबी देओल ने भी मां संग एक एडोरेबेल फोटो शेयर करके उन्हें बर्थडे विश किया है. फोटो में बॉबी मां को प्यार से गले लगाए दिखाई दे रहे हैं.
Photo: Instagram @iambobbydeol
मां के लिए बॉबी का प्यार देखकर फैंस का दिल खुशी से गदगद हो गया है. बॉबी ने कैप्शन में लिखा- लव यू मां, हैप्पी बर्थडे.
Photo: Instagram @iambobbydeol
बॉबी की पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स भी प्रकाश कौर को बर्थडे विश कर रहे हैं और उन्हें ढेर सारी दुआएं दे रहे हैं.
Photo: Instagram @iamsunnydeol
हालांकि, धर्मेंद्र ने अब तक पत्नी के लिए कोई पोस्ट शेयर नहीं की है. फैंस को धर्मेंद्र की पोस्ट का इंतजार है.
Photo: Instagram @iambobbydeol