71 साल पहले हुई थी धर्मेंद्र की पहली शादी, कौन हैं पत्नी प्रकाश कौर, लाइमलाइट से रहती हैं दूर

11 Nov 2025

Photo: Aajtak

बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में की हैं. मगर प्रोफेशनल लाइफ के साथ एक्टर की पर्सनल लाइफ भी हमेशा चर्चा में रही.

कौन हैं धर्मेंद्र की पहली पत्नी?

Photo: Instagram @aapkadharam

ये बात किसी से छिपी नहीं है कि धर्मेंद्र ने दो शादियां की हैं. दूसरी पत्नी हेमा मालिनी संग धर्मेंद्र के रिश्ते से तो हर कोई वाकिफ है.

Photo:  Instagram @dreamgirlhemamalini

मगर एक्टर की पहली पत्नी प्रकाश कौर के बारे में कम ही लोग जानते हैं. तो आइए बताते हैं कि धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की शादी कब हुई थी और वो क्या करती हैं?

Photo:  Instagram @iamsunnydeol

धर्मेंद्र ने अपना फिल्मी करियर साल 1960 में शुरू किया था. मगर फिल्मों में आने से पहले ही धर्मेंद्र की साल 1954 में प्रकाश कौर संग शादी हो गई थी. 

Credit: Credit name

धर्मेंद्र और प्रकाश की ये अरेंज मैरिज थी. पहली शादी के वक्त एक्टर सिर्फ 19 साल के थे.

Photo:  Instagram @iamsunnydeol

प्रकाश कौर संग शादी के बाद ही धर्मेंद्र ने बॉलीवुड में कदम रखा था. उस वक्त वो सनी देओल के पिता भी बन चुके थे. हालांकि, बाकी बच्चों का जन्म एक्टर के फिल्मों में आने के बाद हुआ. 

Photo:  Instagram @iamsunnydeol

धर्मेंद्र जब इंडस्ट्री में अपने कदम जमा रहे थे, तब प्रकाश कौर ने एक्टर का हर कदम पर साथ दिया. उन्हें सपोर्ट किया. 

Photo: Instagram @aapkadharam

धर्मेंद्र को फिल्मों में तगड़ी सक्सेस मिली. मगर बॉलीवुड के सुपरस्टार की पत्नी होने के बावजूद भी प्रकाश कौर हमेशा लाइमलाइट से दूर रहीं. उन्होंने हमेशा परिवार को संभालने पर ध्यान दिया. 

Photo: Instagram @aapkadharam

धर्मेंद्र संग प्रकाश कौर की शादी को 71 साल हो गए हैं. मगर आज भी वो ग्लैमर वर्ल्ड की चकाचौंध से दूर ही रहती हैं. दोनों का रिश्ता आज भी अटूट है.

Photo: Aajtak

हालांकि, धर्मेंद्र और प्रकाश का रिश्ता उस वक्त मुश्किल दौर से गुजरा था, जब शादीशुदा धर्मेंद्र को हेमा मालिनी से प्यार हो गया था. दोनों ने 1980 में शादी रचा ली थी. मगर फिर भी प्रकाश कौर ने धर्मेंद्र संग अपना रिश्ता नहीं तोड़ा था. 

Photo:  Instagram @dreamgirlhemamalini