धर्मेंद्र के निधन से टूटीं ईशा-हेमा, दर्द में देओल परिवार, साथ देने पहुंचे सलमान-आमिर

24 NOV 2025

Photos: Aaj Tak

दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया है. लंबे समय से वो उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे. 

नहीं रहे धर्मेंद्र

Photos: Aaj Tak

धर्मेंद्र के निधन से पूरा देओल परिवार इस समय सदमे में है. ईशा देओल, बॉबी, सनी सभी पिता के निधन से टूट गए हैं. हालांकि, परिवार ने अभी कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है. 

Photo: Instagram @aapkadharam

धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है. श्मशान घाट से देओल परिवार और कई बॉलीवुड सितारों की तस्वीरें सामने आई हैं.

Photo: Instagram @aapkadharam

सफेद सूट पहने ईशा देओल श्मशान घाट के बाहर नजर आईं. ईशा दुपट्टे से अपने चेहरे को छिपाती दिखीं.

Photos: Aaj Tak

हेमा मालिनी भी श्मशान घाट पहुंचती दिखाई दी थीं. अपनी कार में बैठी एक्ट्रेस काफी परेशान नजर आईं. उनके चेहरे पर धर्मेंद्र को खोने का दर्द साफ छलका.

Photos: Aaj Tak

कई बॉलीवुड सितारे भी मुश्किल वक्त में देओल परिवार का साथ देने पहुंचे. आमिर खान को भी श्मशान घाट के बाहर स्पॉट किया गया.  

Photos: Aaj Tak

अमिताभ बच्चन भी बेटे अभिषेक बच्चन संग श्मशान भूमि पहुंचे थे. उनके चेहरे पर उदासी साफ नजर आई.  

Photos: Aaj Tak

सलमान खान और उनके पिता सलीम खान भी मुश्किल वक्त में देओल परिवार का साथ देने पहुंचे. सलमान को धर्मेंद्र अपना बेटा मानते थे. 

Photos: Aaj Tak

धर्मेंद्र के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में मातम का माहौल है. हर किसी की आंखें नम हैं और दिल भारी है. 

Photo: Instagram @dreamgirlhemamalini