24 Nov 2025
Photo: Screengrab
वेतरन एक्टर धर्मेंद्र हमारे बीच नहीं रहे. एक्टर ने अपने बर्थडे से एक दिन पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया. 12 दिन बाद 8 दिसंबर को धर्मेंद्र 90 साल के हो जाते.
Photo: Screengrab
फैन्स मायूस हैं. धर्मेंद्र की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थनाएं कर रहे हैं. हर किसी की आंखें नम नजर आ रही हैं.
Photo: Screengrab
इसी बीच सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र के 88वें बर्थडे की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इसमें धर्मेंद्र के लिए 7 टायर केक तैयार किया गया है.
Photo: Screengrab
साथ में बेटा सनी देओल भी नजर आ रहा है. धर्मेंद्र के चेहरे की मुस्कान बता रही है कि वो अपने बर्थडे के मौके पर कितना खुश हैं.
Photo: Screengrab
88वें बर्थडे पर धर्मेंद्र के फैन्स उनके जुहू बंगले के बाहर आए थे. हर साल एक्टर अपना बर्थडे इसी तरह मनाते थे.
Photo: Screengrab
गुलाब के फूल और धर्मेंद्र की फोटोज से सजे 7 टायर केक को एक्टर कट करते थे और वो केक सभी में बांटा जाता था.
Photo: Screengrab
धर्मेंद्र के 6 बच्चे थे. सभी के साथ एक्टर एक खास बॉन्ड शेयर करते थे. हर कोई उनपर प्यार लुटाता था. सलमान और शाहरुख को धर्मेंद्र बहुत मानते थे.
Photo: Screengrab