मृणाल संग शादी की चर्चा के बीच बेटों के साथ तिरुपति पहुंचे धनुष, मांगी मन्नत
30 Jan 2026
PHOTO: Screengrab
तिरुपति पहुंचे धनुष
धनुष और मृणाल ठाकुर की शादी की चर्चा जोरों पर हैं. कई रिपोट्स में दावा किया गया कि वैलेंनटाइन डे (14 फरवरी) पर धनुष, मृणाल संग शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
PHOTO: Instagram@dhanushkraja
शादी की चर्चा के बीच धनुष 28 जनवरी यानी बुधवार को तिरुपति स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर पहुंचे. धनुष के साथ उनके दोनों बेटे यात्रा और लिंगा भी थे.
PHOTO: Screengrab
धनुष का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो और उनके दोनों बेटे ट्रेडिशनल कपड़ों में मंदिर में पूजा-अर्चना करते दिख रहे हैं.
PHOTO: Screengrab
बेटों के साथ धनुष ने श्री वेंकटेश्वर स्वामी की भक्ति में लीन दिखे. उनके चेहरे पर खुशी और सुकून नजर आया.
PHOTO: Social Media
धनुष उस वक्त तिरुपति पहुंचे जब उनकी दूसरी शादी की अफवाहें तेजी से उड़ रही हैं. एक्टर को मंदिर में देखकर फैन्स कयास लगा रहे हैं कि उनकी शादी की खबरें सच हैं.
PHOTO: Screengrab
18 नवंबर 2004 को धनुष ने साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से शादी रचाई थी. शादी के बाद वो दो बेटों यात्रा और लिंगा के पिता बने.
PHOTO: Instagram@dhanushkraja
18 साल बाद 2022 में दोनों धनुष-ऐश्वर्या तलाक लेकर अलग हो गए. अब खबरें हैं कि धनुष, मृणाल संग दूसरी बार घर बसाने को तैयार हैं.
PHOTO: Instagram@mrunalthakur
हालांकि, अब तक धनुष या मृणाल की तरफ से इस पर ऑफिशियली कुछ नहीं कहा गया है.