27 Nov 2025
Photo: Instagram @dhanushkraja
धनुष और कृति सेनन की लव रोमांटिक फिल्म 'तेरे इश्क में' 28 नवंबर के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. ये 'रांझणा' की सीक्वल है.
Photo: Instagram @dhanushkraja
ये तमिल और हिंदी भाषा दोनों में रिलीज होगी. धनुष फिल्म में 'शंकर' का किरदार अदा करते दिखेंगे. वहीं, कृति 'मुक्ति' का रोल अदा करती नजर आएंगी.
Photo: Instagram @kritisanon
सोशल मीडिया पर दोनों की फीस के डिफरेंस को लेकर बज बना हुआ है. Filmibeat की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों की फीस में 10 करोड़ रुपये का अंतर है.
Photo: Instagram @kritisanon
कहा जा रहा है कि धनुष ने फिल्म के लिए 15 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. वहीं, कृति ने 5 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं.
Photo: Instagram @dhanushkraja
अगर रिपोर्ट्स की मानें तो धनुष ने कृति से तीन गुना फीस वसूल की है. कहना गलत नहीं होगा कि धनुष हाइएस्ट पेड़ एक्टर बने हैं.
Photo: Instagram @dhanushkraja
फिल्म की कहानी को लेकर बात करें तो मु्क्ति और शंकर की प्रेम कहानी कॉलेज में शुरू होती है और बाद में ब्रेकअप हो जाता है.
Photo: Instagram @dhanushkraja
दोनों अपने-अपने रास्ते पर चलते हैं. प्यार और उसमें आए संघर्ष की कहानी को ये फिल्म बयां करती नजर आती है.
Photo: Instagram @dhanushkraja