17 SEPT 2025
Photo: Instagram @dhanashree9
धनश्री वर्मा रियलिटी शो राइज एंड फॉल में अपने और एक्स हसबैंड युजवेंद्र चहल के रिश्ते पर खुलकर बात कर रही हैं.
Photo: Instagram @dhanashree9
शो का एक क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें धनश्री ने अपनी शादी टूटने पर रिएक्ट किया है. उन्होंने बताया क्यों तलाक के विवाद के दौरान वो चुप रही थीं.
Photo: Instagram @dhanashree9
वो शो में नयनदीप संग बात करते हुए कहती हैं- मेरी लाइफ में एक ही थ्योरी है. जिंदगी में एक वक्त पर वो इंसान मेरे लिए सब कुछ था.
Photo: Instagram @dhanashree9
''मेरे दिल में उनके लिए बहुत इज्जत थी. आज भी मैं चाहती हूं हमारे बीच रिस्पेक्ट को वो दायरा मेंटेन रहे.''
Photo: Social Media
''क्योंकि ऐसे ही मेरी परवरिश हुई है. मुझे वही सिखाया गया है, मैं वही करूंगी. मुझे बहुत लोगों ने कहा कि चुप रहना तुम्हारे खिलाफ काम करेगा.''
Photo: Instagram @dhanashree9
''लेकिन क्या सच में ऐसा है? नहीं. मैं अपनी जिंदगी में खुश हूं. '' धनश्री की बातें सुनकर लोग उनके संस्कारों की तारीफ कर रहे हैं.
Photo: Instagram @dhanashree9
इससे पहले अरबाज पटेल संग बातचीत में धनश्री ने आरजे महवश के बारे में कुछ भी कहने से मना कर दिया था. चहल को धोखा देने के आरोपों पर भी रिएक्ट किया था.
Photo: Instagram @dhanashree9
धनश्री के मुताबिक, ये सब पीआर स्ट्रैटिजी थी. वो कहती हैं- वो सभी बातें बनाई गई थीं. उनको डर है कहीं मैं मुंह ना खोल दूं. मैंने काफी कुछ झेला था.
Photo: Instagram @dhanashree9