8 Sep 2025
Photo: Instagram/@dhanashree9
इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद एक्ट्रेस धनश्री वर्मा इस समय रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में नजर आ रही हैं.
Photo: Instagram/@dhanashree9
हाल ही में स्ट्रीम हुए एपिसोड में धनश्री ने अपने एक्स पति चहल के बारे में बात की और बताया कि उन्हें अब प्यार में कोई दिलचस्पी नहीं है.
Photo: Instagram/@dhanashree9
धनश्री ने कहा, 'हर व्यक्ति अपने सम्मान के लिए जिम्मेदार होता है, और जब आप शादीशुदा होते हैं, तो आप दूसरे व्यक्ति के लिए भी जिम्मेदार होते हैं. उनका सम्मान भी आपकी जिम्मेदारी है.'
Photo: Instagram/@dhanashree9
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मैं भी अपमानजनक हो सकती थी, आपको लगता है कि एक महिला होने के नाते मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है? लेकिन वह मेरे पति थे, मैं शादीशुदा होने के बावजूद उनका सम्मान करती थी.'
Photo: Instagram/@dhanashree9
'मुझे इस बात का सम्मान करना होगा कि मेरी उनसे शादी हुई है. लेकिन मैं प्यार को लेकर नेगेटिव नहीं हूं, शायद यह एक कड़ा शब्द है, लेकिन मुझे इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है.'
Photo: Instagram/@dhanashree9
चहल का नाम लिए बिना निशाना साधते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'अगर आप खुद को अच्छी रोशनी में दिखाना चाहते हैं, तो अपने काम को बोलने दें. अपनी छवि साफ करने के लिए किसी और को नीचा क्यों दिखाए?'
Photo: Instagram/@dhanashree9
बता दें कि धनश्री वर्मा और चहल ने दिसंबर 2020 में शादी की थी. 5 साल बार फरवरी 2025 में दोनों ने तलाक ले लिया.
Photo: Instagram/@dhanashree9