16 SEPT 2025
Photo: Instagram @dhanashree9
युजवेंद्र चहल और धनश्री की शादी जितनी चर्चा में रही थी. उनके तलाक को लेकर भी खूब बातें बनी थीं. 2020 में शादी के बाद 2025 में वे अलग हुए.
Photo: Instagram @dhanashree9
इन दिनों एक्ट्रेस रियलिटी शो राइज एंड फॉल में नजर आ रही हैं. शो में उन्होंने कई दफा चहल संग बिगड़े रिश्ते और तलाक पर बात की है.
Photo: Instagram @dhanashree9
एक्ट्रेस का कहना है उन्हें प्यार की तलाश नहीं है. वो अपनी पहली शादी में काफी कुछ झेल चुकी हैं. इसलिए वो कभी दूसरी शादी नहीं करेंगी.
Photo: Instagram @dhanashree9
अब उनका एक नया क्लिप सामने आया है जिसमें धनश्री और अरबाज पटेल बात कर रहे हैं. अरबाज ने इशारों में कहा कि चहल अभी जिसके साथ हैं वो उन्हें अच्छे से जानते हैं.
Photo: Instagram @dhanashree9
यहां वो आरजे महवश का जिक्र करते दिखे. धनश्री से तलाक के बाद चहल और महवश को लिंकअप किया जा रहा है. दोनों अक्सर साथ दिखते हैं.
Photo: Instagram @yuzi_chahal23
अरबाज को जवाब देते हुए धनश्री ने साफ कहा कि उन्हें इस बारे में बात नहीं करनी है. तब एक्टर ने कहा- मुझे ऐसा सुनने में आया था कि आपने उन्हें चीट किया था.
Photo: Instagram @dhanashree9
जवाब में धनश्री ने कहा- वो तो फैलाएंगे ही ना फालतू की बात. सब निगेटिव पीआर. इसको नीचे करो. एक डर रहता है मैं कहीं ना मुंह खोल दूं.
Video: Social Media
पहले कैसे इस इंसान को दबाएं. मैं अगर एक-एक पॉइंट बताऊंगी तो आपको ये शो (राइज एंड फॉल) पीनट की तरह लगेगा.
Photo: Instagram @dhanashree9
शो राइज एंड फॉल में धनश्री का पवन सिंह संग बॉन्ड काफी पसंद किया जा रहा है. पावर स्टार अक्सर धनश्री संग फ्लर्ट करते हुए दिखते हैं. दोनों की रील्स वायरल हैं.
Photo: Instagram @dhanashree9