16 Oct 2025
PHOTO: Screengrab
17 अक्टूबर को राइज एंड फॉल का ग्रैंड फिनाले है. एक दिन बाद शो को उसका विनर मिल जाएगा.
PHOTO: Screengrab
ग्रैंड फिनाले पर शो के कंटेस्टेंट अपनी परफॉर्मेंस से गर्दा उड़ाते दिखेंगे. फिनाले पर धनश्री वर्मा और पवन सिंह का धमाकेदार डांस देखने को मिलेगा.
PHOTO: Screengrab
पवन सिंह के बाद धनश्री, अरबाज पटेल के साथ भी डांस परफॉर्मेंस देंगी.
PHOTO: Screengrab
शो के फिनाले पर धनश्री और अरबाज सूट पटियाला गाने पर जबरदस्त डांस करते दिखे. एक्ट्रेस अपनी अदाओं से फैन्स के होश उड़ाते नजर आईं.
Video: Instagram @realityshowz.update
धनश्री और अरबाज को साथ में डांस करते देखना सभी के लिए सरप्राइज रहा. क्योंकि शो देखने वालों को पता है कि अरबाज को डांस नहीं आता.
PHOTO: Screengrab
रेड आउटफिट में धनश्री बेहद खूबसूरत नजर आईं और उन्होंने अरबाज को जिस तरह डांस में सपोर्ट किया, वो काबिल-ए-तारीफ है.
PHOTO: Screengrab
फैन्स फिनाले पर अरबाज, धनश्री और पवन सिंह की पावरपैक फरफॉर्मेंस देखने के लिए एक्साइटेड दिख रहे हैं.
Video: Instagram @realityshowz.update