25 SEPT 2025
Photo: Instagram @dhanashree9
धनश्री और युजवेंद्र चहल की शादी बस 5 साल चली. कभी दोनों पावर कपल थे. उनका रिश्ता टूटने पर काफी बातें बनीं.
Photo: Instagram @dhanashree9
एक्स कपल के तलाक को लेकर कई कहानियां सुनने को मिलीं. इन दिनों एक्ट्रेस रियलिटी शो राइज एंड फॉल में तलाक पर खुलकर बोल रही हैं.
Photo: Instagram @dhanashree9
शो में आदित्य नारायण संग बात करते हुए धनश्री ने बताया कि उनका तलाक आपसी सहमति से हुआ था.
Photo: Instagram @realityshow.fc
धनश्री ने बताया कि ऑफिशियली उनका तलाक हुए 1 साल का वक्त हुआ है. कुब्रा ने इस पर कहा कि उनके तलाक का प्रोसेस जल्दी हो गया.
Photo: Instagram @dhanashree9
तब धनश्री ने बताया कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वो म्यूचुअल था. इसलिए जब लोग एलिमनी की बात करते हैं, तो वो गलत है.
Photo: Instagram @dhanashree9
''बस इसलिए कि मैं कुछ नहीं कह रही इसका ये मतलब नहीं कि आप कुछ भी बोलकर चले जाओगे. लेकिन ठीक है कोई नहीं.''
Photo: Instagram @dhanashree9
''मैंने जिंदगी में यही सीखा है, मेरे पेरेंट्स ने भी मुझे यही सिखाया है कि आप अपने लोगों के प्रति जवाबदेह हो.''
Photo: Instagram @dhanashree9
धनश्री ने शो में बताया कि उनकी चहल संग शादी 4 साल चली थी. दोनों ने शादी से पहले करीबन 6-7 महीने डेट किया था.
Photo: Instagram @dhanashree9
जानकारी के मुताबिक, धनश्री को 4.75 करोड़ एलिमनी अमाउंट मिला था. शो राइज एंड फॉल में धनश्री का पवन सिंह संग बॉन्ड पसंद किया गया.
Photo: Instagram @dhanashree9