31 OCT 2025
Photo: Yogen Shah
रियलिटी शो राइज एंड फॉल में धनश्री वर्मा ने खूब सुर्खियां बटोरी. शो में पावर स्टार पवन सिंह संग उनका बॉन्ड पसंद किया गया.
Photo: Instagram @dhanashree9
पवन सिंह और धनश्री की दोस्ती ने लोगों का दिल जीता. शो में पवन सिंह ने कई बार धनश्री से साड़ी पहनने और बिंदी लगाने को कहा था.
Photo: Instagram @singhpawan999
लेकिन एक्ट्रेस ने पवन सिंह की ये मुराद शो में पूरी नहीं की. फिनाले में खुद पवन सिंह ने एक्ट्रेस को साड़ी भी गिफ्ट की थी.
Photo: Instagram @dhanashree9
शो से निकलने के बाद धनश्री को बीती रात एक अवॉर्ड नाइट में साड़ी में देखा गया. उनका ये लुक वायरल हो रहा है.
Photo: Instagram @dhanashree9
धनश्री को साड़ी में देखने के बाद फैंस का कहना है उन्होंने पवन सिंह की मुराद पूरी कर दी है. धनश्री बेज कलर की साड़ी और रेड ब्लाउज में दिखीं.
Photo: Yogen Shah
अपने लुक को एक्ट्रेस ने ओपन मिडिल पार्टेड स्ट्रेट हेयर्स, ग्लोइंग मेकअप, नेकलेस और ईयरिंग्स संग टीमअप किया. वो साड़ी में खूबसूरत लगीं.
Photo: Yogen Shah
धनश्री में माथे पर बिंदी भी लगाई है. इंडियन लुक में वो जंच रही हैं. फैंस कमेंट कर कहते दिखे कि पवन भैया धनश्री को साड़ी में देखकर खुश होंगे.
Photo: Yogen Shah
किसी ने लिखा- आखिर धनश्री ने पवन सिंह की मुराद को पूरा किया. एक्ट्रेस की खूबसूरती से फैंस की भी नजरें नहीं हट रही हैं.
Photo: Yogen Shah
मालूम हो, शो में पवन सिंह का धनश्री की तरफ झुकाव देखकर लगता था वो उनसे प्यार कर बैठे हैं. वो एक्ट्रेस संग अक्सर फ्लर्ट करते थे.
Photo: Instagram @dhanashree9