तलाक के बाद चहल से दोस्ती करेंगी धनश्री? अर्जुन के सवाल पर बोलीं- उनकी चिंता...

3 OCT 2025

Photo: Instagram @dhanashree9

डांसर और एक्ट्रेस धनश्री ने शो राइज एंड फॉल में एक बार फिर एक्स हसबैंड युजवेंद्र चहल के बारे में बात की है.

धनश्री का खुलासा

Photo: Instagram @dhanashree9

धनश्री ने अर्जुन बिजलानी से अपने दिल की बात कही. उन्होंने बताया कि आज भले ही उनका रिश्ता टूट चुका है, लेकिन उनके दिल में केयर हमेशा रहेगी.

Photo: Instagram @dhanashree9

एक्टर के मुताबिक, वो चहल से पर्सनली मिले थे, वो शानदार इंसान हैं, ज्यादा नहीं बोलते हैं. इतना कहकर उन्होंने धनश्री से पर्सनल सवाल पूछा.

Photo: Instagram @dhanashree9

उन्होंने कहा- तुम्हारी शादी टूटने के पीछे कोई तीसरा शख्स को जिम्मेदार नहीं था ना? धनश्री इस पर धनश्री चुप रहीं. कहा वो बाद में जवाब देंगी.

Photo: Instagram @iconic_talks_

अर्जुन ने पूछा- क्या तुम लोग फिर से दोस्त हो सकते हो? एक्ट्रेस बोलीं- मैं हमेशा उनके लिए चिंतित रहूंगी, इतना तो मैं कह सकती हूं, वो केयर हमेशा रहेगी.

Photo: Instagram @dhanashree9

अर्जुन का कहना है उनके ख्याल से ये शादी चल सकती थी. थोड़ी और कोशिश हो सकती थी. क्योंकि वो एक महिला के साथ इतना लंबा रहे हैं तो ऐसा बोल सकते हैं.

Photo: Instagram @dhanashree9

उन्होंने आगे कहा- लेकिन मैं समझता हूं कि हर किसी के अपने रीजन्स होते हैं. ये सुनकर धनश्री की आंखें नम हो जाती हैं. तब अर्जुन गले लगकर उन्हें संभालते हैं.

Photo: Instagram @dhanashree9