7 JAN 2025
Photo: Instagram @Dhanashree9
तलाक के 11 महीने बाद क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा एक बार फिर चर्चा में हैं. दोनों के साथ आने की खबरें आ रही हैं.
Photo: Instagram @Dhanashree9
हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों के रास्ते भले ही एक दूसरे से अलग हो गए थे लेकिन आपसी मतभेद भुलाकर वो स्क्रीन शेयर करते दिख सकते हैं.
Photo: Instagram @Dhanashree9
दोनों कलर्स टीवी के नए रिएलिटी शो 'द 50' (The 50) में दिख सकते हैं. चर्चा है कि, ये पहली बार होगा जब दोनों लंबे समय बाद साथ दिखेंगे.
Photo: Instagram @Dhanashree9
'द 50' का प्रीमियर एक फरवरी को होगा. इसमें टोटल 50 कंटेस्टेंट होंगे. इसमें टीवी और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े कई लोग होंगे. इसे फराह खान होस्ट करेंगी,
Photo: Instagram @Dhanashree9
इसमें शिव ठाकरे, अंशुला कपूर, धनश्री वर्मा, अंकिता लोखंडे, उर्फी जावेद, तान्या मित्तल, निक्की तंबोली, प्रतीक सहजपाल और फैजू भी नजर आ सकते हैं.
photo: screengrab
हालांकि, अब तक मेकर्स ने कंटेस्टेंट्स की लिस्ट जारी नहीं की है. लेकिन धनश्री और चहल के साथ आने की चर्चाओं ने सभी के कान खड़े कर दिए हैं.
Photo: Screengrab
धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की शादी मार्च 2020 में हुई थी. लेकिन शादीशुदा जिंदगी में सबकुछ ठीक नहीं चला और मार्च 2025 में दोनों एक दूसरे से अलग हो गए.
Photo: Instagram @Dhanashree9
धनश्री वर्मा से तलाक के बाद चहल का नाम आरजे महवश से जुड़ा है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि दोनों एक दूसरे का सामना कैसे करते हैं.
Photo: Instagram @rj_mahvash