5 OCT 2025
Photo: Screengrab
'राइज एंड फॉल' शो में यूं तो कई सितारे अपने गेम से इंप्रेस कर रहे हैं. मगर सबसे ज्यादा चर्चा धनश्री वर्मा की हो रही है.
Photo: Screengrab
दरअसल, धनश्री का बॉन्ड शुरुआत में भोजपुरी स्टार पवन सिंह संग सुर्खियों मे था. पवन सिंह के अलावा धनश्री की दोस्ती अरबाज पटेल संग भी नजर आ रही है.
Photo: Screengrab
अरबाज और धनश्री की बढ़ती क्लोजनेस की खूब चर्चा हो रही है, क्योंकि अरबाज और धनश्री शो में हमेशा साथ नजर आते हैं और साथ खेलते हैं.
Photo: Screengrab
मगर अब धनश्री ने शो में अपने खास दोस्त अरबाज को ही धोखा दे दिया है. धनश्री से धोखा खाने पर अरबाज काफी इमोशनल होते दिखे.
Photo: Screengrab
दरअसल, सभी कंटेस्टेंट्स से पूछा गया कि शो के 4 हफ्तों के बाद सभी को खुद के योगदान को मद्देनजर रखते हुए रैंक करना है.
Video: Instagram @realityshowz.update
मगर शो के नंबर 1 खिलाड़ी के लिए धनश्री अपने दोस्त अरबाज को वोट नहीं देतीं, बल्कि वो अर्जुन बिजलानी को नंबर वन खिलाड़ी के लिए चुनती हैं.
Credit: Credit name
दोस्त धनश्री की ये बात अरबाज को पसंद नहीं आती. अरबाज काफी इमोशनल हो जाते हैं. उनकी आंखों में आंसू दिखे.
Photo: Screengrab
अरबाज को परेशान देख धनश्री उनके पास जाकर पूछती हैं कि आखिर उन्हें क्या हुआ? अरबाज फिर नाराजगी जाहिर करते हुए धनश्री से कहते हैं कि उन्हें उनसे कोई बात नहीं करनी.
Photo: Screengrab
धनश्री फिर अरबाज से पूछती हैं- रैंकिंग की वजह से बात नहीं करनी? इसपर अरबाज ने जवाब दिया- मैं हमेशा बोलता हूं कि अगर मेरे दोस्त खड़े हैं ना तो 10 हजार ऑप्शन भी रहेंगे तभी भी मैं अपने दोस्त का नाम लूंगा.
Photo: Screengrab
अरबाज की बात पर धनश्री जवाब देती हैं- मुझे लगता है कि कुछ बदलाव लाने पड़ेंगे और मैं अटल रहूंगी. शो में आखिर के पड़ाव पर आकर दोस्त को धोखा देने पर धनश्री सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं.
Photo: Screengrab