13 OCT 2025
Photo: Screengrab
धनश्री वर्मा भले ही राइज एंड फॉल की दमदार खिलाड़ी नहीं हैं, लेकिन चर्चा तो सिर्फ उन्हीं की हो रही है. अरबाज पटेल संग उनका बॉन्ड सुर्खियों में है.
Photo: Screengrab
धनश्री शो में शुरुआत से अरबाज संग मिलकर खेल रही हैं. ऐसे में दोनों की बढ़ती नजदीकियों पर कई बार सवाल उठ चुके हैं.
Photo: Screengrab
फैमिली वीक में अरबाज की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस निक्की तंबोली ने धनश्री के लिए कहा था कि बाहर धनश्री शो की सबसे ज्यादा हेटेड कंटेस्टेंट हैं.
Video: Instagarm @iconic_talks_
अब वीकेंड के पावर प्ले में अरबाज से पूछा गया कि जब उनकी गर्लफ्रेंड निक्की ने धनश्री को शो की मोस्ट हेडेड कंटेस्टेंट बोला था तो उन्होंने अपनी दोस्त के सपोर्ट में क्यों नहीं बोला था?
Photo: Screengrab
इसपर अरबाज ने जवाब दिया- मैं क्यों उस जगह पर किसी की बात करूं?
Video: Instagarm @iconic_talks_
हालांकि, अपने बारे में शो की मोस्ट हेटेड कंटेस्टेंट कमेंट सुनकर धनश्री हैरान हो गईं. वो चौंकते हुए अर्जुन से इशारों में इस बात को कंफर्म करती नजर आईं.
Photo: Screengrab
सोशल मीडिया पर धनश्री और अरबाज की ये क्लिप वायरल हो रही है. अब इस कंफेशन के बाद क्या अरबाज और धनश्री के रिश्ते में दूरियां आएंगी या नहीं? ये देखने वाली बात होगी.
Photo: Screengrab