5 OCT 2025
Photo: Instagram/@dhanashree9/@maisamayhoon
कोरियोग्राफर और डिजिटल कंटेंट क्रिएटर धनश्री वर्मा इन दिनों अशनीर ग्रोवर के रियलिटी शो 'राइज एंड फ़ॉल' में नजर आ रही हैं. इस बीच वह पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं.
Photo: Instagram/@amazonMXPlayer
'राइज एंड फॉल' शो के दौरान कई बार वो अपने तलाक और शादी को लेकर बयान दे चुकी हैं. अब हाल ही में धनश्री ने स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना पर तंज कसा है.
Photo: Instagram/@amazonMXPlayer
दरअसल कॉमेडियन समय रैना के हालिया पॉडकास्ट में धनश्री के एक्स हसबैंड युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश पहुंचीं थीं.
Photo: Instagram/@rj.mahvash
इस दौरान समय रैना ने आरजे महवश को इंडायरेक्ट तरीके से धनश्री का जिक्र का चिढ़ाया गया था. शुगर डैडी समेत कई चीजों पर तंज कसा गया था.
Photo: Instagram/@maisamayhoon
अब इस पर धनश्री का रिएक्शन देखने को मिला है. एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया.
Credit: Credit name
धनश्री ने अपने डॉगी की एक फोटो शेयर की है. जिसमें उन्होंने लिखा, 'परेशान मत हो दोस्तों, मेरी मम्मा का अच्छा समय ही चल रहा है.' इसके साथ ही लिखा 'बुरी नजर वाला तेरा मुंह काला...'.
Photo: Instagram/@dhanashree9
बता दें कि आरजे महवश और समय रैना ने बिना नाम लिए धनश्री का मजाक उड़ाया था. समय और महवश ने 4 करोड़ रुपये की एलिमनी और चहल की 'बी योर ओन शुगर डैडी' पर कमेंट किया था.
Photo: Instagram/@rj.mahvash
वहीं समय और महवश के फनी वीडियो पर चहल का रिएक्शन आया था. जिसमें उन्होंने लिखा था- एक और केस के लिए तैयार रहो.
Photo: Instagram/@rj.mahvash