24 Sep 2025
PHOTO: Instagram @dhanashree9
एक्ट्रेस-डांसर धनश्री वर्मा इन दिनों राइज एंड फॉल शो में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस शो पर अकसर अपनी पर्सनल लाइफ का जिक्र करती दिखती हैं.
PHOTO: Instagram @dhanashree9
एक बार फिर वो शो पर युजवेंद्र चहल संग तलाक को लेकर बात करती नजर आईं.
PHOTO: Screengrab
वो बाली से टूटी शादी पर बात करते हुए कहती हैं कि आपने मेरा पॉडकास्ट देखा? मैंने बॉलीवुड इंडस्ट्री की तारीफ की और उन्हें शुक्रिया कहा.
PHOTO: Instagram @dhanashree9
'मुझे लोगों ने इतना सुनाया. आपको काम नहीं मिलेगा. आपको ये होगा वो होगा...बल्कि लोगों को पता ही नहीं है कि ये पर्सनल रिलेशनशिप है.'
PHOTO: Instagram @dhanashree9
धनश्री के वीडियो पर यूजर्स ने रिएक्ट करते हुए कहा कि ये बार-बार एक ही चीज पर बात क्यों कर रही हैं. एक ने लिखा कि ये फेक है.
PHOTO: Instagram @dhanashree9
अन्य यूजर ने कहा कि अगर अर्जुन गोल्डन बॉक्स ना देता तो ये बेसमेंट में होती. वहीं कई ने कहा कि चहल बच गया, ये कितनी निगेटिव है.
PHOTO: Instagram @dhanashree9
धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल 2020 में शादी के बंधन में बंधे में थे. शादी के पांच साल बाद 2025 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए.
PHOTO: Instagram @mxplayer