चहल संग तलाक के बाद धनश्री ने 'गोल्ड' से बनाई दूरी, कसा तंज- प्यार नहीं मिलेगा...

8 SEPT 2025

Photo: Instagram @dhanashree9

एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर धनश्री वर्मा शो राइज एंड फॉल में नजर आ रही हैं. शो में उन्हें देखना फैंस के लिए ट्रीट है.

धनश्री का रिएक्शन

Photo: Instagram @dhanashree9

शो में आने से पहले धनश्री क्रिकेटर युजवेंद्र चहल संग अपने तलाक की वजह से लाइमलाइट में थीं. ट्रोल्स ने उन्हें गोल्ड डिगर का टैग दिया था.

Photo: Instagram @dhanashree9

 नए रियलिटी शो में धनश्री ने को-कंटेस्टेंट से बात करते हुए इनडायरेक्टली उन्हें मिले गोल्ड डिगर टैग पर रिएक्ट किया. उनका ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल है.

Photo: Instagram @dhanashree9

वीडियो में कंटेस्टेंट्स से 2 लाख से भरे गोल्ड के ब्रीफकेस और 1 लाख से भरे सिल्वर के ब्रीफकेस में से किसी एक को चुनने को कहा गया.

Photo: Instagram @dhanashree9

धनश्री को अर्जुन बिजलानी संग पेयर किया गया था. एक्टर ने धनश्री ने कहा- देखो मुझे डायमंड, सिल्वर थोड़ा सूट नहीं करता, मुझे गोल्ड सूट करता है.

Photo: Instagram @dhanashree9

इसका सटायर में जवाब देते हुए धनश्री ने कहा- लेकिन ये लाइन मैं बोल नहीं सकती, अगर मैंने ये लाइन बोल दी तो मुझे जो प्यार मिलने वाला होगा, वो भी नहीं मिलेगा.

Photo: Instagram @dhanashree9

धनश्री और चहल ने दिसंबर 2020 में शादी की थी. फरवरी 2025 में उन्होंने तलाक लिया. इस पूरे केस में धनश्री को गोल्ड डिगर बुलाया गया.

Photo: Instagram @dhanashree9

इस टैग को और माइलेज तब मिली जब तलाक की फाइनल सुनवाई के दिन चहल ने 'Be Your Own Sugar Daddy' कोट की हुई टी-शर्ट पहनी थी.

Photo: Instagram @dhanashree9