धनश्री के प्यार में अरबाज-बढ़ी नजदीकियां? खुलेआम किया फ्लर्ट, भड़के फैंस बोले- तलाक की वजह...

24 SEP 2025

Photo: Instagram @iconic_talks_

'राइज एंड फॉल' में धनश्री वर्मा का पहले भोजपुरी स्टार पवन सिंह संग खास बॉन्ड देखने को मिल रहा था. मगर पावर स्टार के जाने के बाद धनश्री और अरबाज की दोस्ती बढ़ गई है.

धनश्री संग अरबाज का फ्लर्ट

Photo: Instagram @iconic_talks_

अरबाज और धनश्री दोनों ज्यादातर एक दूसरे के साथ ही वक्त बिताते नजर आते हैं. दोनों शो में एक दूसरे का खास ख्याल रख रहे हैं . 

Photo: Instagram @iconic_talks_

मगर अब अरबाज, धनश्री के लिए पजेसिव भी होने लगे हैं. धनश्री का किसी और लड़के से बात करना अरबाज को पसंद नहीं आता. 

Photo: Instagram @iconic_talks_

शो का एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अरबाज, धनश्री से दूसरे लड़कों से दूर रहने को कहते हैं.

Video: Instagram @iconic_talks_

अरबाज दोस्त धनश्री से कहते दिखे- तुम जा-जाकर हग करती हो. धनश्री पूछती हैं- किसको?

Photo: Instagram @iconic_talks_

इसपर अरबाज कहते हैं- अर्जुन को, आरुष को, बाली को...इसपर धनश्री ने जवाब दिया- मैं सभी को हग करती हूं.

Photo: Instagram @iconic_talks_

अरबाज बोले- तो फिर साइड से किया करो. मगर धनश्री ने जवाब दिया- मैं साइड हग्स कभी नहीं देती. मैं सभी को फ्रंट से ही हग्स देती हूं. 

Photo: Instagram @iconic_talks_

धनश्री और अरबाज का ये क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दोनों को काफी ट्रोल किया जा रहा है. एक यूजर ने धनश्री के लिए लिखा- तलाक का  सही कारण पता चल गया. 

Photo: Instagram @iconic_talks_

वहीं, गर्लफ्रेंड निक्की के होते हुए धनश्री संग फ्लर्ट करने पर लोग अरबाज को भी ट्रोल कर रहे हैं. 

Photo: Instagram @iconic_talks_