27 SEP 2025
Photo: Screengrab
रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में एक्ट्रेस धनश्री वर्मा चर्चा में बनी हुई हैं. मगर धनश्री को लाइमलाइट उनके गेम की वजह से नहीं बल्कि अरबाज संग रिश्ते की वजह से मिल रही है.
Photo: Screengrab
दरअसल, शो में धनश्री की सबसे गहरी दोस्ती एक्टर अरबाज पटेल संग दिखाई दे रही है. दोनों साथ मिलकर गेम खेल रहे हैं.
Photo: Screengrab
अरबाज को कई दफा धनश्री संग फ्लर्ट करते हुए भी देखा जा चुका है. शो में अरबाज दोस्त धनश्री के लिए पजेसिव होते भी दिख चुके हैं.
Video: Instagram @rise_and_fall_xd
अब धनश्री का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अरबाज के बारे में बात करते हुए दिखाई दे रही हैं.
Video: Instagram @realityshow.fc
वीडियो में देख सकते हैं कि धनश्री हंसते हुए कहती हैं- मैं तो वही बोलूंगी जो अरबाज बोलेगा. मुझसे क्यों ही पूछा जा रहा है?
Photo: Screengrab
धनश्री की इस बात पर कुब्रा, आदित्य नारायण उन्हें टीज करते दिखे. सबने धनश्री संग खूब मजे लिए.
Photo: Screengrab
बता दें कि अरबाज अब पेंट हाउस से बेसमेंट में आ चुके हैं. जब वो पेंटहाउस से जा रहे थे तो धनश्री काफी बुरी तरह रोई थीं. दोनों का बॉन्ड लगातार चर्चा में बना हुआ है.
Photo: Screengrab