30 SEP 2025
Photo: Instagram @iconic_talks_
रियलिटी शो राइज एंड फॉल में तख्तापलट हो चुका है. धनश्री और अरबाज बेसमेंट से वापस पेंटहाउस में आ गए हैं. उनके साथ अर्जुन बिजलानी, आकृति नेगी भी अब पेंटहाउस में रहेंगे.
Photo: Instagram @iconic_talks_
मगर तख्तापलट के तुरंत बाद आकृति और धनश्री के बीच जबरदस्त कैटफाइट हो गई है. दोनों एक दूसरे पर बुरी तरह चिल्लाती दिखीं.
Photo: Instagram @iconic_talks_
शो के वायरल क्लिप में आकृति अरबाज से कहती हैं- मुझे अपनी तरह मत समझो कि किसी की भी तरह मुझे अपने चुंगल में ले लोगे. जैसे तुम बोलेगे वैसा मैं भी बोलूं.
Video: Instagram @iconic_talks_
आकृति की इस बात पर धनश्री सवाल करती हैं- इस बात का क्या मतलब है, क्योंकि उन्हें लगता है कि आकृति उनपर तंज कस रही हैं.
Photo: Instagram @iconic_talks_
इस बात पर आकृति और धनश्री के बीच लड़ाई हो जाती है. धनश्री और आकृति एक दूसरे पर चिल्लाती हैं. आकृति गुस्से में धनश्री से कहती हैं कि वो पूरे शो में अरबाज का सहारा लेकर आगे बढ़ी हैं.
Photo: Instagram @iconic_talks_
ऐसे में धनश्री भी गुस्से से आगबबूला हो गईं. वो आकृति पर चिल्लाते हुए कहती दिखीं- जाओ एक कोने में जाकर बैठो.
Photo: Instagram @iconic_talks_
आकृति जवाब में कहती हैं- मैं नहीं बैठ सकती और आप अरबाज के पीछे-पीछे चलती जाओ.
Photo: Instagram @iconic_talks_
धनश्री फिर आकृति से चुप रहने को कहती हैं. लेकिन आकृति जवाब में कहती हैं- ये देखो, इसको निकालो. यही देखना चाहती है ऑडियंस. आकृति और धनश्री की हाईवोल्टेज लड़ाई ने शो में तहलका मचा दिया है.
Photo: Instagram @iconic_talks_