22 SEP 2025
Photo: Instagram @rise_and_fall_xd
धनश्री वर्मा रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में शाइन कर रही हैं. शो में धनश्री किसी न किसी वजह से हाईलाइट्स में बनी रहती हैं.
Photo: Instagram @rise_and_fall_xd
पहले भोजपुरी स्टार पवन सिंह संग धनश्री के बॉन्ड ने खूब सुर्खियां बटोरीं. अब नए एपिसोड में धनश्री कंटेस्टेंट नयनदीप संग लड़ती दिखीं.
Photo: Screengrab
एपिसोड की नई क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वीडियो में नयनदीप, आकृति नेगी से कहते दिखे कि अगर उन्हें किसी को पेंटहाउस में लाने का मौका मिलेगा तो वो उन्हें जरूर लाएंगे.
Video: Instagram @rise_and_fall_xd
मगर नयनदीप और आकृति की बातचीत में अरबाज बीच में बोल पड़ते हैं. ऐसे में अरबाज और नयनदीप के बीच काफी बहस हो जाती है.
Photo: Instagram @rise_and_fall_xd
अरबाज संग झगड़े में नयनदीप, धनश्री वर्मा को भी ले आते हैं. ये देखकर धनश्री अपनी सफाई में कहती हैं- आप अपनी बात कीजिए. मुझे क्यों बीच में लेकर आ रहे हैं?
Photo: Instagram @rise_and_fall_xd
धनश्री की बात पर नयनदीप गुस्से में उन्हें शट अप कह देते हैं. ये सुनकर धनश्री भी गुस्से से आगबबूला हो गईं. वो चिल्लाकर बोलीं- यू शट अप.
Photo: Instagram @rise_and_fall_xd
धनश्री फिर गुस्से से कहती हैं- मुझे इस तरह ट्रीट मत करना. धनश्री आगे नयनदीप से बोलीं- मुझे क्यों बीच में लाते हो आप?
Photo: Instagram @rise_and_fall_xd
इसपर नयनदीप ने कहा- क्योंकि आप सिलेक्टिव चीजें करती हो. लड़ाई के बाद धनश्री रोती नजर आईं. वो अपने इमोशन्स पर काबू नहीं रख पाईं. पवन सिंह के शो से जाने पर भी धनश्री बहुत रोई थीं.
Photo: Instagram @rise_and_fall_xd