17 Sep 2025
Photo: Screengrab
एक्ट्रेस-डांसर धनश्री वर्मा इन दिनों अशनीर ग्रोवर के शो राइज एंड फॉल में नजर आ रही हैं. शो में वो अकसर अपने दोस्तों के साथ मस्ती करती नजर आती हैं.
Photo: Instagram @dhanashree9
लेकिन लेटेस्ट एपिसोड में फैन्स को धनश्री का एक अलग रूप देखने को मिला. एक्ट्रेस अपने दोस्त और कंटेस्टेंट नयनदीप रक्षित पर चिल्लाती दिखाई दीं.
Photo: Screengrab
नयनदीप और पवन सिंह बात कर रहे होते हैं. धनश्री कहती हैं कि सामने से बात करो ना. नयनदीप कहते हैं कि सामने रहकर ही बात कर रहा हूं. मैं आपके बारे में बात नहीं कर रहा हूं.
Photo: Screengrab
धनश्री चिल्लाते हुए कहती हैं कि कम से कम झूठा दिखावा मत करो. जब खुद की बीमारी होती है, तो मैं तुम्हारे पास होती हूं. नयनदीप कहते हैं कि मैंने तेरे बारे में एक लाइन नहीं बोला है.
Photo: Instagram @nayandeeprakshit
धनश्री कहती हैं कि फेक रिश्ते मत बनाओ. तुम मेरे पास आकर बोल सकते थे. नयनदीप कहते हैं कि तुम पहले से ही दो लोगों के साथ बैठी थीं.
Photo: Screengrab
धनश्री और नयनदीप एक-दूसरे पर चीखते-चिल्लाते रहे. वहीं पवन सिंह और अरबाज पटेल उनका झगड़ा देखते रह गए.
Video: Instagram @realityshowz.update
धनश्री का गुस्सा देखकर यूजर्स हैरान हैं और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि इसी एटीट्यूड की वजह से उनका तलाक हुआ है.
Photo: Instagram @dhanashree9