27 Sep 2025
PHOTO: Screengrab
धनश्री वर्मा इन दिनों राइज एंड फॉल शो में नजर आ रही हैं. शो में वो अकसर क्रिकेट, तलाक और एक्स हसबैंड युजवेंद्र चहल के बारे में बात करती रहती हैं.
PHOTO: Screengrab
हाल ही में उन्हें एक बार फिर टूटी शादी का जिक्र करते देखा गया. इसके बाद अरबाज कहते हैं कि एक रिलेशन में हटने के बाद आप उस इंसान की बुराई करते हो जाकर, वो अच्छी चीज नहीं है.
PHOTO: Screengrab
'वही सम्मान होता है और वही समझदारी होती है. अगर प्यार होता है, तो आप इंसान के बारे में पीठ पीछे बात ही नहीं करते हो.'
PHOTO: Screengrab
अरबाज की बात सुन फैन्स कयास लगा रहे हैं कि उन्होंने इशारों ही इशारों में धनश्री को ताना मारा है. क्योंकि वो हर वक्त ब्रोकन मैरिज पर बात करती रहती हैं.
Video: Instagram @nikbazsl
आगे कहती हैं कि क्रिकेट बहुत देखा भी है. अर्जुन कहते हैं कि हम गली क्रिकेट की बात कर रहे हैं, इंटरनेशनल क्रिकेट की नहीं.
PHOTO: Screengrab
'इस पर आरुष भोला कहते हैं कि कभी-कभी कोई फैमिली रीजन की वजह से नहीं खेल पाता. तो कभी मैच न होने की वजह से नहीं खेल पाए आगे.'
PHOTO: Screengrab
धनश्री की बातें सुनकर साफ जाहिर होता है कि वो अब भी कहीं ना कहीं अतीत की यादों में खोई हुई हैं.
Video: Instagram @iconic_talks_