26 OCT 2025
Photo: Screengrab
'राइज एंड फॉल' शो में धनश्री वर्मा और अरबाज पटेल काफी अच्छे दोस्त थे. दोनों ने साथ मिलकर गेम खेला. मगर लगता है शो के बाद दोनों की दोस्ती खत्म हो गई है.
Photo: Screengrab
दरअसल, इंस्टेंट बॉलीवुड संग बातचीत में अरबाज से पूछा गया कि शो में उनका कौन सा दोस्त ऐसा था, जिसने सांप का काम किया है?
Photo: Instagram @mr.arbazpatel
इस सवाल पर अरबाज ने धनश्री का नाम लिया. अरबाज बोले- शो में धनश्री ने बोला था कि मैं सबसे ज्यादा भरोसा पवन जी पर करती हूं. उन्होंने पवन जी से बोला- आप ही ऐसे इंसान हो, जिसपर मैं भरोसा करती हूं.
Photo: Instagram @mr.arbazpatel
'धनश्री ने फिर अर्जुन से जाकर बोला कि मैं आपको फर्स्ट रैंकिंग पर रखती हूं. इसलिए चीजें करती हूं. मुझे समझ नहीं आया कि ये क्या चल रहा है.'
Photo: Instagram @mr.arbazpatel
'कीकू भाई के साथ मेरा पंगा हो गया था. कीकू भाई रो रहे थे, तो मैं उनसे माफी मांग रहा था और धनश्री एक दोस्त होकर उनके सामने बोल रही थी कि अरबाज आप गलत हो. मैंने बोला था कि आपने गलत किया है.'
Photo: Instagram @mr.arbazpatel
'धनश्री को वहां पर कीकू भाई से ये बोलना चाहिए था कि जब आप दोनों की बहसबाजी हुई तब इसने मुझे बोला था कि मैं नहीं चाहता कि झगड़ा हो. '
Photo: Instagram @mr.arbazpatel
'वो भी गलत नहीं है कीकू भाई.. उसको बुरा लगा था, उसने सॉरी भी बोला था और अभी भी आपको वो सॉरी बोल रहा है. मगर धनश्री ने मुझे वहां गलत बताया. आखिर क्यों कोई अपने दोस्त को गलत बताएगा?'
Photo: Instagram @mr.arbazpatel
अरबाज की बातों से तो साफ जाहिर है कि धनश्री संग उनकी दोस्ती अब खत्म हो चुकी है. हालांकि, धनश्री ने अब तक अरबाज की बातों पर रिएक्ट नहीं किया है.
Photo: Instagram @mr.arbazpatel